1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जहीर में मौकों पर विकेट दिलाने की क्षमता: भज्जी

१४ नवम्बर २०१०

हैदराबाद टेस्ट में न्यूजीलैंड की पारी को दूसरे दिन जल्द समेटने में अहम भूमिका निभाने वाले हरभजन सिंह ने अपने साथी जहीर खान की जमकर तारीफ की है. भज्जी ने कहा, अहम मौकों पर विकेट दिलाते हैं टीम को जहीर.

तस्वीर: picture alliance / empics

हरभजन सिंह के मुताबिक भारतीय परिस्थितियों में बल्लेबाजों के लिए अनुकूल समझे जाने वाली पिचों पर जहीर खान भारत को महत्वपूर्ण मोड़ पर विकेट दिलाते हैं और भारत की सफलता में शानदार भूमिका निभाते हैं. "अन्य देशों के तेज गेंदबाज भी भारतीय पिचों पर सफल साबित नहीं हो पाए हैं. भारतीय पिचों और परिस्थितियों में गेंदबाजी कर पाना आसान नहीं होता लेकिन जहीर खान तो बेहतरीन फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं."

तस्वीर: AP

भज्जी ने कहा, "जहीर को फॉर्म में गेंदबाजी करते हुए देखना सुखद अनुभव होता है. और जब वह महत्वपूर्ण विकेट झटकते हैं तो यह देखना और भी अच्छा लगता है." जहीर के साथ मिलकर हरभजन ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन 350 रन पर समेट दिया.

पहले दिन का खेल खत्म होने पर न्यूजीलैंड का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन था. जहीर खान ने न्यूजीलैंड के लिए शतक जड़ने वाले मैकिन्टोश को भी वापस पैवेलियन भेज दिया और उन्हें बड़ा स्कोर बनाने से रोका.

पहली पारी में जहीर और हरभजन ने चार चार विकेट लिए हैं. भारत ने दूसरी पारी में बढ़िया शुरुआत की है और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 178 रन बना लिए हैं. वीरेंद्र सहवाग ने भारत को ठोस शुरुआत दिलाने में मदद की और 96 रन की पारी खेली.

वह दुर्भाग्यशाली रहे कि सिर्फ चार रन से अपना शतक चूक गए. हरभजन का कहना है कि टीम का लक्ष्य तीसरे दिन अच्छी बल्लेबाजी करना और न्यूजीलैंड के स्कोर को पीछे छोड़ना है.

उधर भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने टीम इंडिया को सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें न्यूजीलैंड की टीम को कम करके नहीं आंकना चाहिए. "किसी भी टीम को कमजोर समझने की गलती नहीं की जानी चाहिए. न्यूजीलैंड की टीम में बड़े स्टार नहीं हैं लेकिन पूरी तरह से समर्पित खिलाड़ी उनके पास हैं."

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें