1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"जांच में मदद करें लांस"

२६ जनवरी २०१३

डोपिंग की वजह से आलोचना का शिकार हुई अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग यूनियन विश्व एंटी डोपिंग एजेंसी वाडा के साथ एक नया आयोग बनाना चाहती है. इस बीच अमेरिकी एंडी डोपिंग एजेंसी ने लांस आर्मस्ट्रॉन्ग को सहयोग करने को कहा है.

Armstrongतस्वीर: Reuters

सात बार टूर दे फ्रांस के विजेता रहे लांस आर्मस्ट्रॉन्ग के डोपिंग की बात कबूल करने के बाद साइक्लिंग में डोपिंग विरोधी कदम एक दूसरे से मेल नहीं खा रहे हैं. एक ओर अमेरिकी एंडी डोपिंग एजेंसी (यूएसएडीए) ने बदनाम सितारे को छह फरवरी तक एंटी डोपिंग एजेंसी के साथ सहयोग करने की धमकी दी है तो दूसरी ओर अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग यूनियन (यूसीआई) ने एक और आयोग बनाने की घोषणा कर भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है. यूसीआई वाडा के साथ मिलकर एक सच्चाई और सुलह आयोग बनाना चाहती है. साइक्लिंग संस्था ने कहा है कि सोमवार तक दोनों संस्थाओं के बीच सहयोग की शर्तें तय हो जाएंगी.

पिछले साल यूसीआई ने ब्रिटिश जज फिलिप ओटन के नेतृत्व में लांस आर्मस्ट्रॉन्ग के डोपिंग मामले की जांच के लिए एक स्वतंत्र आयोग का गठन किया था. आयोग अभी भी खिलाड़ियों को माफी देनेकी मांग कर रहा है ताकि और खिलाड़ी डोपिंग की बात कबूल कर सकें. लेकिन वाडा के नियमों का हवाला देकर यूसीआई अब तक इससे इनकार कर रही है. दूसरी ओर वाडा ने आयोग की कई बार आलोचना की है और उसे गैरभरोसेमंद और पक्षपाती बताया है. वह सहयोग से भी इनकार करता रहा है.

यूसीआई प्रमुख पैट मैकक्वेड सप्ताहांत में वाडा के नेतृत्व से मिलेंगे, जिसने शुक्रवार को एक बार फिर यूसीआई की आलोचना की है. वाडा ने यूसीआई के पूर्व प्रमुख हाइन फरब्रुगेन के इस बयान को ठुकरा दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि ब्लड टेस्ट का संदिग्ध होना, खिलाड़ियों के खेल संगठनों के लिए सामान्य बात है. फरब्रुगेन ने एक इंटरव्यू में माना था कि उन्होंने संदिग्ध साइक्लिस्टों को बताया था कि वे निगरानी में हैं. नीदरलैंड्स के फरब्रुगेन ने आर्मस्ट्रॉन्ग पर भी लागू किए निवारण और डर के जरिए डोपिंग की रोकथाम की नीति का बचाव किया. वाडा ने कहा कि यह डोपिंग पर प्रभावकारी रोक के लक्ष्य के बिल्कुल खिलाफ है.

विनफ्री के सामने आर्मस्ट्रॉन्ग ने डोपिंग स्वीकार की.तस्वीर: dapd

उधर अमेरिका के यूएसएडीए के प्रमुख ट्रैविस टायगार्ट ने आर्मस्ट्रॉन्ग पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है और चेतावनी दी है कि उनके पास 6 फरवरी तक यूएसएडीए के साथ सहयोग करने का मौका है ताकि वे आजीवन प्रतिबंध को कम करवा सकें. उन्होंने कहा कि यह बात उन्होंने आर्मस्ट्रॉन्ग को एक पत्र में बता दी है. टायगार्ट ने कहा कि ओप्रा विनफ्री को दिए गए इंटरव्यू में आर्मस्ट्रॉन्ग ने पूरी सच्चाई नहीं बताई है. उन्होंने कहा था कि 2009 और 2010 में अपने कमबैक के दौरान उन्होंने डोपिंग नहीं की थी. टायगार्ट ने कहा कि ब्लड टेस्ट के नतीजे डोपिंग पर आधारित नहीं थे, इसकी संभावना 10 लाख में एक है.

उधर लांस आर्मस्ट्रॉन्ग के पूर्व डॉक्टर मिशेल फरारी का डोपिंग की पुष्टि के बावजूद कहना है कि सात टूअर दे फ्रांस रेसों में डोपिंग निर्णायक नहीं थी, "आर्मस्ट्रॉन्ग ने डोपिंग के बिना भी वहीं नतीजा दिया होता क्योंकि उसके पास ऐसी प्रतिभा थी जो दूसरे प्रतिभागियों से ऊपर थी." इटली के खेल डॉक्टर ने अपने होमपेज पर लिखा है कि इपो डोपिंग और ब्लड ट्रांसफ्यूजन से आर्मस्ट्रॉन्ग की क्षमता अधिकतम तीन से छह फीसदी बढ़ी होगी. आर्मस्ट्रॉन्ग ने विनफ्री के साथ बातचीत में एपो, टेस्टेरोन और ब्लड ट्रांसफ्यूजन की बात स्वीकार की थी. फरारी को आर्मस्ट्रॉन्ग के डोपिंग सिस्टम का मुख्य किरदार माना जाता है.

एमजे/ओएसजे (डीपीए, एसआईडी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें