तमिल फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता रजनीकांत ने अपना राजनीतिक दल बनाने की घोषणा की है. साथ ही साफ किया है कि अगर वह सत्ता में आते हैं और तीन साल तक कुछ नहीं कर पाते तो वह इस्तीफा दे देंगे.
विज्ञापन
तमिल फिल्मों के लोकप्रिय अभिनेता रजनीकांत के राजनीतिक प्रवेश को लेकर तमाम अटकलें लगती रहीं हैं. लेकिन सभी कयासों पर विराम लगाते हुए रजनीकांत ने एक नया राजनीतिक दल बनाने की घोषणा की है. रजनीकांत ने कहा, "मैं जाति या धर्म से अलग हट कर आध्यात्मिक ज्ञान को प्रोत्साहन दूंगा." उन्होंने कहा कि अगर मैं सत्ता में आता हूं और तीन सालों में कुछ नहीं कर पाता तो मैं इस्तीफा दे दूंगा. रजनीकांत का मानना है कि तमिलनाडु में लोकतंत्र संकट से गुजर रहा है.
सुपरस्टार के नाम से लोकप्रिय रजनीकांत ने उस वक्त राजनीति में आने की घोषणा की है जब भाजपा तमिलनाडु में अपने लिए जमीन तैयार करने की कोशिशों में जुटी है. साल 2016 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को एक भी सीट नहीं मिली थी. अगला विधानसभा चुनाव साल 2021 में होना है. पिछले पांच दशकों से तमिलनाडु में द्रविड़ राजनीति करने वाले स्थानीय दलों का ही प्रभाव रहा है. ये दल सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता को अपनी मुख्य विचारधारा मानते हैं.
मुख्यमंत्री बने दक्षिण के ये फिल्मी सितारे
भारत में राजनीति और सिनेमा जगत का जुड़ाव कोई नया नहीं है. लेकिन अगर बात दक्षिण भारत की राजनीति की हो तो रूपहले पर्दे का असर सत्ता पर साफ नजर आता है. एक नजर उन फिल्मी सितारों पर जो मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंचे.
तस्वीर: Gemeinfrei
सी एन अन्नादुराई
अन्नादुराई तमिलनाडु के पहले मुख्यमंत्री थे. एक राजनीतिज्ञ के अलावा वह एक मशहूर तमिल लेखक भी थे. उन्होंने कई नाटक लिखे जिनमें से कुछ पर बाद में फिल्में भी बनीं. माना जाता है कि अन्नादुराई पहले ऐसे द्रविड़ नेता थे जिन्होंने तमिल सिनेमा का प्रयोग राजनीतिक प्रचार के लिए किया.
तस्वीर: Gemeinfrei
एम जी रामाचंद्रन
एमजीआर के नाम से मशहूर रामाचंद्रन तमिल फिल्म जगत का बेहद लोकप्रिय चेहरा रहे हैं. एमजीआर ने साल 1977 से 1987 के बीच लगातार दस साल तमिलनाडु की सत्ता बतौर मुख्यमंत्री संभाली.
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Sankar
जानकी रामाचंद्रन
तमिल फिल्म जगत में वीएन जानकी के नाम से मशहूर, अभिनेत्री जानकी रामाचंद्रन ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद पर 23 दिन काम किया. अपने पति और मुख्यमंत्री एम जी रामाचंद्रन की मृत्यु के बाद वह 23 जनवरी 1988 में मुख्यमंत्री बनीं और 30 जनवरी को उनकी सरकार गिर गयी.
तस्वीर: P. Padam
एनटी रामाराव
आंध्र प्रदेश में अन्ना और एनटीआर नाम से मशहूर तेलुगू देशम पार्टी के संस्थापक एनटी रामाराव राजनीति में आने से पहले फिल्मों में सक्रिय थे. उन्होंने सात साल बतौर मुख्यमंत्री काम किया और फिल्मों में भी उन्होंने बतौर अभिनेता और निर्देशक काम किया.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
जयराम जयललिता
अम्मा नाम से मशहूर जयललिता भी राजनीति में आने से पहले तमिल फिल्मों में बेहद सक्रिय थीं. जयललिता ने हिंदी फिल्मों में भी काम किया. साल 1991 से 2016 तक जयललिता ने छह मौकों पर तमिलनाडु का मुख्यमंत्री पद संभाला. दिसंबर 2016 में उनकी मौत हो गयी.
तस्वीर: picture alliance/dpa/Jagadeesh
एम करूणानिधि
तमिलनाडु में विपक्षी दल के नेता एम करूणानिधि, साल 1969 में पहली बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री बने. अब तक वह पांच बार राज्य के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. करूणानिधि बतौर पटकथा लेखक फिल्मों से जुड़े और तमिल फिल्म जगत पर भी उन्होंने काफी किताबें लिखीं.
तस्वीर: AP
6 तस्वीरें1 | 6
तमिल सिनेमा में रजनीकांत ने पर्दे पर एक से बढ़कर एक किरदार निभाएं हैं और अपनी कई फिल्मों में स्वयं को जनता के हीरो के रूप में पेश किया है. विरोधियों को रजनीकांत की लोकप्रियता का अंदाजा तो है लेकिन वे राजनीति को फिल्मों से अलग मानते हैं. भाजपा नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी रजनीकांत के राजनीति में आने के प्रचार को मीडिया हाइप कह कर खारिज कर देते हैं.
तमिलनाडु, भारत की ऑटो इंडस्ट्री का अहम केंद्र माना जाता है. राज्य में बीएमडब्ल्यू, फोर्ड, निसान, रेनो जैसी कई कंपनियों की उत्पादन इकाइयां हैं. लेकिन साल 2016 में मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद से ही राज्य में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है.
भारत में बाप का नाम चलता है
भारत में वंशवाद की अकसर चर्चा होती है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी का कहना है कि भारत की प्रकृति ही वंशवाद की है. राजनीति से लेकर खेल, कारोबार, फिल्म और दूसरे क्षेत्रों में ऐसे लोग हैं जिन्हें ये पेशा विरासत में मिला है.
तस्वीर: ANNE-CHRISTINE POUJOULAT/AFP/Getty Images
मुकेश और अनिल अंबानी
मशहूर उद्योगपति धीरु भाई अंबानी के बेटों ने अपने पिता की कारोबारी विरासत को आगे बढ़ाया है.
तस्वीर: picture-alliance/AP
अभिषेक बच्चन
अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक को अभिनय के क्षेत्र में पहली पहचान उनके पिता के नाम से मिली.
तस्वीर: ANNE-CHRISTINE POUJOULAT/AFP/Getty Images
सन्नी देओल
सन्नी देओल मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र के बेटे हैं, धर्मेंद्र के बेटे बॉबी और बेटी ईशा ने भी अभिनय को करियर बनाया.
तस्वीर: Ambalika Misra
रणबीर कपूर
हिंदी फिल्मों के बड़े परिवार कपूर खानदान के चिराग हैं. राजकपूर के पोते और ऋषि कपूर के बेटे हैं.
तस्वीर: DW
आलिया भट्ट
निर्माता निर्देशक महेश भट्ट की बेटी आलिया ने अभिनय से नाम कमाया है. उनकी बड़ी बेटी पूजा भट्ट ने भी अभिनय किया है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/J. Samad
राहुल गांधी
भारत की राजनीति में नेहरू वंश और कांग्रेस पार्टी की कमान अब राजीव गांधी के बेटे राहुल गांधी के हाथ में है. कांग्रेस की सरकार बनी तो वो प्रधानमंत्री बन सकते हैं.
तस्वीर: UNI
अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश के दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव के बड़े बेटे ने पिता की ही तरह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली.
तस्वीर: Imago/Hindustan Times
अनुराग ठाकुर
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/S. Hussain
सचिन पायलट
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट कांग्रेस नेता राजेश पायलट के बेटे हैं. वो राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं.
तस्वीर: UNI
महबूबा मुफ्ती
जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री, इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री रहे मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी हैं.
तस्वीर: Imago/Hindustan Times/N. Kanotra
उमर अब्दुल्ला
फारुक अब्दुल्ला के बेटे उमर अब्दुल्ला को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री और पार्टी प्रमुख का पद विरासत में मिला.
तस्वीर: picture-alliance/epa/F. Khan
उद्धव ठाकरे
शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पिता बाल ठाकरे के बाद पार्टी की कमान संभाली और पिता की विरासत आगे बढ़ रहे हैं.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
ज्योतिरादित्य सिंधिया
गुना के पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस नेता और सांसद माधव राव सिंधिया के बेटे हैं.
तस्वीर: AP
तेजस्वी यादव
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की सरकार में उप मुख्यमंत्री का पद संभाला
तस्वीर: Imago/Hindustan Times/A. Yadav
जयंत सिन्हा
भारत सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे जयंत सिन्हा पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा के बेटे हैं. वे पेशे से इंवेस्टमेंट बैंकर हैं और पिता की विरासत संभालने के लिए सांसद बने.
तस्वीर: Imago/Hindustan Times
जाकिर हुसैन
मशहूर तबला वादक अल्ला रक्खा के बेटे जाकिर हुसैन ने पिता से मिली कला की विरासत को आगे बढ़ाया.
तस्वीर: AP
अनुष्का शंकर
मशहूर सितारवादक पंडित रविशंकर की बेटी अनुष्का शंकर भी सितार बजाने वालों के बीच एक बड़ा नाम हैं.
तस्वीर: AP
गीता फोगट
भारत के विख्यात पहलवान महावीर फोगट की बेटी हैं. अंतरराष्ट्रीय महिला कुश्ती मुकाबले में पहला स्वर्ण पदक जीता.
तस्वीर: Imago/Hindustan Times
प्रशांत भूषण
मशहूर वकील शांति भूषण के बेटे हैं, वकालत का पेशा उन्हें विरासत में मिला. आम आदमी पार्टी के संस्थापकों में एक.
तस्वीर: Reuters/A. Abidi
अभिषेक मनु सिंघवी
विख्यात वकील एल एम सिंघवी के बेटे अभिषेक मनु सिंघवी भी बड़े वकील हैं. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं.
तस्वीर: Imago/Hindustan Times/S. Mehta
रविशंकर प्रसाद
पटना उच्च न्यायालय के वकील ठाकुर प्रसाद के बेटे रविशंकर प्रसाद भी बड़े वकील हैं. लालू यादव के खिलाफ चारा घोटाले का केस लड़े.
तस्वीर: Imago/Pacific Press Agency/P. Kumar Verma
डी वाई चंद्रचूड़
भारत के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे वाई वी चंद्रचूड़ के बेटे धनंजय चंद्रचूड़ वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश हैं.