1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जाधव की पत्नी के जूते में शायद रिकॉर्डर था: पाकिस्तान

२७ दिसम्बर २०१७

भारत के कथित जासूस कुलभूषण जाधव से मिलने गए उनके परिवार के लोगों के साथ बदसलूकी के आरोपों का पाकिस्तान ने जवाब दिया है. पाकिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि जाधव की पत्नी के जूते में कुछ था जिसकी जांच हो रही है.

Kulbhushan Jadhav mit seiner Familie
तस्वीर: Reuters/F. Mahmood

पाकिस्तान ने भारत के इन आरोपों को "सिरे से खारिज" कर दिया है कि पूर्व नौसेना अधिकारी और पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में पकड़े गए कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ इस्लामाबाद में बदसलूकी की गई. मंगलवार को बयान जारी कर पाकिस्तान सरकार ने अपना जवाब दिया है. इसमें कहा गया है, "हम बेकार की बातों की लड़ाई में नहीं उलझना चाहते. हमारा खुलापन और पारदर्शिता सारे आरोपों को झूठा साबित करती है."

जाधव के परिवार के साथ अच्छा सलूक नहीं हुआ: भारत

कुलभूषण जाधव को पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने इसी साल अप्रैल में जासूसी और बलूचिस्तान में गड़बड़ी फैलाने के आरोप में मौत की सजा सुनाई. सोमवार को उनकी मां और पत्नी को कुलभूषण की गिरफ्तारी के बाद पहली बार उनसे मिलने की इजाजत दी गयी. भारत सरकार ने आरोप लगाया है कि इस दौरान उनसे बदसलूकी की गई.

तस्वीर: Ministry of foreign affairs Pakistan

पाकिस्तान की सरकार ने कहा है कि उसने भारत के अनुरोध पर 25 दिसंबर को "विशुद्ध मानवीय आधार" पर परिवार को मिलने की इजाजत दी. जाधव ने अपने परिवार के लोगों से शीशे की एक दीवार के आरपार बैठ कर इंटरकॉम के जरिए बात की. 40 मिनट की इस मुलाकात की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई. भारत ने शिकायत की है कि मुलाकात के लिए गए परिवार के लोगों के साथ बदसलूकी हुई. भारत सरकार के मुताबिक उनके कपड़े बदलवाए गए यहां तक कि जाधव की पत्नी का मंगलसूत्र भी उतरवा लिया गया. जाधव की पत्नी के जूते उतरवा लिए गए और बाद में बार बार मांगने पर भी नहीं दिए गए. विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी डीपीए से कहा है, "जूते में कुछ था. ज्यादा संभावना है कि रिकॉर्डर. जल्दी ही हम इस बारे में पूरी जानकारी देंगे." पाकिस्तान का कहना है कि उनके जेवर लौटा दिए गये.

तस्वीर: Ministry of foreign affairs Pakistan

भारत सरकार ने यह भी आरोप लगाया था कि इस्लामाबाद में मीडिया को परिवार तक पहुंचने दिया गया और परिवार के साथ बदसलूकी की गई. भारत सरकार के मुताबिक इस बारे में पहले ही सहमति बनी थी कि मीडिया परिवार तक नहीं पहुंचेगा. पाकिस्तान का कहना है कि मीडिया के लोग परिवार से पर्याप्त दूरी पर थे.

एके/एनआर (डीपीए)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें