1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जाधव के परिवार के साथ अच्छा सलूक नहीं हुआ: भारत

२६ दिसम्बर २०१७

भारत ने पाकिस्तान पर भारतीय कैदी कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. भारत का कहना है कि जाधव की परिवार से मुलाकात "दबाव के वातावरण" में कराई गई.

Kulbhushan Jadhav mit seiner Familie
तस्वीर: Reuters/F. Mahmood

कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी ने सोमवार को इस्लामाबाद में उनसे मुलाकात की. पिछले साल गिरफ्तार होने के बाद जाधव से उनके परिवार की यह पहली मुलाकात थी. पाकिस्तान ने जाधव पर आतंकवाद और जासूसी के आरोप लगाए हैं जिसे भारत खारिज करता है.

जाधव की पत्नी के जूते में शायद रिकॉर्डर था: पाकिस्तान

दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "ऐसा लगता है कि जाधव पर पर्याप्त रूप से दबाव बनाया गया था और वे दबाव के वातावरण में अपने परिवार से मिले." भारतीय विदेश मंत्रालय ने यह भी आरोप लगाया है कि मुलाकात, "लिखा पढ़ा कर और इस तरह से डिजाइन की गई थी कि उन पर पाकिस्तान में लगे गलत आरोपों को जारी रखा जा सके."

तस्वीर: Reuters/F. Mahmood

पाकिस्तानी अधिकारियों का कहना है कि जाधव को दक्षिण पश्चिमी बलूचिस्तान के अशांत क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक जाधव ने भारतीय खुफिया एजेंसियों के लिए जासूसी करने की बात मानी है और उसे "पाकिस्तान में भारतीय आतंकवाद का चेहरा" कहा गया है. जाधव को बंद दरवाजे के पीछे सैन्य अदालत की सुनवाई में दोषी करार दिया गया.

भारत इस मामले को अंतरराष्ट्रीय अदालत में ले कर गया है जिसने अंतिम फैसला सुनाए जाने तक मौत की सजा के तामील पर रोक लगा दी है. 

भारत का कहना है कि पाकिस्तान ने जाधव परिवार की सांस्कृतिक और धार्मिक संवेदनशीलता का अपमान किया है. परिवार की महिलाओं को कपड़े बदलने के लिए कहा गया जबकि जाधव की पत्नी को मंगलसूत्र निकालने का आदेश मिला.

तस्वीर: Ministry of foreign affairs Pakistan

भारतीय विदेश मंत्रालय का कहना है कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने जाधव की पत्नी के वे जूते भी नहीं लौटाए जो जिन्हें उनके पैरों से निकलवा लिया गया था. भारत ने यह आरोप भी लगाया है कि इस्लामाबाद में स्थानीय मीडिया ने परिवार के साथ बदसलूकी की और पाकिस्तानी अधिकारियों ने ऐसा होने दिया जो दोनों देशों के बीच हुए करार का उल्लंघन है. इस करार के मुताबिक मीडिया को पास नहीं आने देने की बात थी.

भारत ने जाधव के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है जबकि पाकिस्तान के अधिकारियों का कहना है कि उनकी सेहत ठीक है. भारत का कहना है कि जाधव बेकसूर है और उन्हें पाकिस्तानी अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है. भारत ने विएना कन्वेंशन के तहत जाधव तक राजनयिक पहुंच नहीं देने की भी शिकायत की है.

पत्नी और मां से मिले कुलभूषण जाधव

01:15

This browser does not support the video element.

जाधव ने भारत की राष्ट्रीय सैन्य एकेडमी में 1987 में दाखिला लिया था और 1991 में वह इंजीनियर के रूप में भारत की नौसेना में शामिल हुए. खबर है कि बाद में जाधव ने सेना छोड़ कर ईरान में कारोबार शुरू किया.

एनआर/एके (एएफपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें