1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जापान की मदद के लिए भारतीय राहतकर्मी

२६ मार्च २०११

जापान के सुनामीग्रस्त इलाकों में राहत और पुनर्वास में मदद के लिए भारत के 46 राहतकर्मियों का एक दल वहां पहुंच रहा है. पता चला है कि जापान सरकार ने इस आशय का भारत से अनुरोध किया था.

तस्वीर: AP

ये राहतकर्मी राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल एनडीआरएफ के सदस्य हैं और वे टोक्यो से 365 किलोमीटर उत्तर स्थित रिफु चो नगर के निकट राहत और पुनर्वास के काम में स्थानीय अधिकारियों की मदद करेंगे. एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि जापान सरकार के अनुरोध पर इन्हें भेजा जा रहा है. भारतीय दल होंशु द्वीप के तोहोकु क्षेत्र में रहेगा. फिलहाल उनका कार्यक्रम 10-12 दिनों के लिए होगा. एनडीआरएफ के कमांडर आलोक अवस्थी इस दल का नेतृत्व कर रहे हैं.

11 मार्च को जापान में भूकंप व उसके बाद सुनामी के कहर के बाद भारत के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण एनडीएमए की ओर से 14 मार्च से ही इस दल को तैयार रखा गया था. एक समारोह में एनडीएमए के उपाध्यक्ष एम शशिधर रेड्डी ने कहा कि पिछले कुछ सालों के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में प्राकृतिक आपदाओं के दौरान एनडीआरएफ के कर्मियों की भूमिका पर सारे देश को गर्व है. उन्होंने कहा कि यह पहला मौका है कि एनडीआरएफ के कर्मी देश के बाहर काम करेंगे. रेड्डी ने विश्वास जताया कि राहतकर्मी जापान में अपने काम के जरिये एक मिसाल तैयार करेंगे.

पिछले कुछ समय से भारत पूर्वी और दक्षिण पूर्वी एशिया में अधिक दिलचस्पी दिखा रहा है. उत्तर कोरिया के लिए भारत दस लाख डॉलर के मूल्य में खाने-पीने की चीजें भेज रहा है. विदेश राज्य मंत्री ई अहमद ने कहा कि इसके तहत वहां के नागरिकों के लिए 1,300 मेट्रिक टन दलहन भेजी जा रही है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें