1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जापान के शहर में जहरीला पानी

१९ मई २०१२

टोक्यो के पास एक शहर में शनिवार को घरों में पेय जल की लाइनें बंद कर दी गईं क्योंकि पानी में कैंसर पैदा करने वाला जहरीला रसायन पाया गया.

तस्वीर: CWindemuth/Fotolia

टोक्यो से सिर्फ 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नोदा में शहर का पानी बंद कर दिया गया है. शिबा प्रिफेक्चर में करीब दो लाख दस हजार घरों में पानी काट दिया गया है.

टीवी फुटेज में देखा जा सकता था कि लोग प्लास्टिक के कंटेनरों में ट्रकों से पानी ले रहे हैं. नल के पानी में कैंसर का कारण बनने वाले केमिकल पाए गए हैं. अधिकारी पानी में इस प्रदूषण की जांच कर रहे हैं. उन्होंने आशंका जताई है कि कारखानों से निकलने वाला पानी इसका एक कारण हो सकता है.

शिबा और साइतामा प्रिफेक्चर में पानी टोने नदी से लिया जाता है. इसकी एक शाखा के पानी में बहुत ज्यादा मात्रा में फॉर्मलडिहाइड पाया गया. फॉर्मलडिहाइड बेरंग केमिकल होता है जिसकी गंध बहुत तेज होती है. इससे कैंसर हो सकता है.

पानी में जहरीले प्रदूषण का सबसे खतरनाक स्तर साइतामा में पाया गया. शहर ने फिल्टर प्लांट से पानी लेना बंद कर दिया है. यहां शुक्रवार को जहरीले रसायन की मात्रा प्रति लीटर 0.200 मिलीग्राम पाई गई जो कि 0.080 मिलीग्राम प्रति लीटर की सीमा से दोगुनी है.

साइतामा में शनिवार को पानी की आपूर्ति शुरू हो गई क्योंकि रसायन का स्तर कम हो गया. स्थानीय जल आपूर्ति विभाग ने बताया कि पानी से अब कोई खतरा नहीं है.

एएम/एमजे(एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें