1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

जापान में बदल गये सम्राट

३० अप्रैल २०१९

तीस साल तक जापान के सम्राट रहे 85 वर्षीय अकीहीतो ने मंगलवार को राजगद्दी त्याग दी. अब उनके बेटे क्राउन प्रिंस नारुहीतो देश के 126वें सम्राट के रूप में सत्ता ग्रहण करेंगे.

Japan Kaiser Akihito dankt ab
तस्वीर: Reuters/Japan Pool

जापान के सम्राट अकीहीतो मंगलवार सुबह पारंपरिक परिधानों में नजर आए. इन्हीं कपड़ों में वह काशिकोडोकोरो मंदिर में दर्शन के लिए गए. जापानी संस्कृति के अनुसार यह मंदिर सूर्य की देवी अमेतरासु को समर्पित है जिसे शाही परिवार का पूर्वज माना जाता है. अकीहीतो सरकारी अधिकारियों और राजपरिवार के अन्य पुरुष सदस्यों के सामने अपने सेवानिवृत्त होने की घोषणा करेंगे. बुधवार को अकीहीतो के बेटे नारुहीतो देश के नए सम्राट बनेंगे.

अकीहीतो  का कार्यकाल

तीन दशक तक जापान के सम्राट रहे अकीहीतो के पिता हिरोहितो द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान जापान के राजा थे. साल 1989 में अकीहीतो ने दुनिया की सबसे पुरानी राजशाही की कमान संभाली थी. साल 2016 में उन्होंने दुनिया को यह कह कर चौंका दिया कि अब वह अपनी गद्दी को छोड़ना चाहते हैं. गद्दी छोड़ने की वजह उन्होंने कैंसर, दिल के ऑपरेशन समेत दूसरे स्वास्थ्य कारणों को बताया.

अकीहीतो ने राजपरिवार में आधुनिकता का तड़का भी लगाया. वह पहले ऐसे जापानी राजा बने जिन्होंने राज परिवार के बाहर शादी की. अकीहीतो अपने कामों और आचरण के जरिए जनता के करीब गए. साल 2011 के भूकंप और सुनामी के दौरान पूरी दुनिया ने उनके जनता से जुड़ाव को देखा. प्राकृतिक आपदाओं से इतर अकीहीतो ने देश को उस वक्त भी संभाला जब जापान खराब आर्थिक हालातों से गुजर रहा था. 

नए राजा नारुहीतो

कयास लगाए जा रहे हैं कि अपने पिता की ही तरह नए सम्राट नारुहीतो भी जापानी राजशाही को मॉर्डन बनाने के लिए काम करेंगे. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़े नरहितो ने हॉर्वर्ड और ऑक्सफोर्ड ग्रेजुएट मसाका ओवादा से शादी की है.

नारुहीतो बनेंगे नए सम्राटतस्वीर: Reuters/Kyodo

59 साल के नारुहीतो राजपरिवार की आलोचना करने से भी कभी पीछे नहीं रहे हैं. यह आलोचना उस वक्त खुलकर सामने आई जब उनकी पत्नी मसाका पर राजपरिवार के सदस्य की तरह आचरण करने का दबाव डाला जा रहा था. साल 1993 में जब दोनों की शादी हुई थी तब मसाका ने अपना करियर छोड़ दिया था. साल 2001 में इनकी बेटी आइको इस दुनिया में आई. साल 2004 में यह बात भी सामने आई की मसाका अपनी शादी के बाद से ही तनाव से जुड़ी बीमारियों का इलाज करा रही थी. इसके बाद उन पर नारुहीतो के बच्चे को पैदा करने का दबाव बनाया गया क्योंकि जापान में केवल पुरुष की सत्ता संभाल सकते हैं. फिलहाल नारुहीतो के बाद उनके भाई अकिशीनो और अकिशीनो का बेटा सत्ता के दावेदार हैं.

एए/एनआर (एएफपी, एपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें