अरब जगत के पहले अंतरग्रहीय मिशन की शुरुआत जापान के एक प्रक्षेपण केंद्र से हो गई. यूएई का एक अंतरिक्ष यान मंगल ग्रह की सात महीनों की यात्रा पर निकल गया. यान का नाम 'अमल' है, जिसका अरबी भाषा में मतलब होता है उम्मीद.
विज्ञापन
इसके प्रक्षेपण से पृथ्वी के पड़ोसी ग्रह मंगल तक पहुंचने के लिए एक रेस की शुरुआत हो गई, जिसमें कुछ ही दिनों बाद चीन और अमेरिका भी शामिल होंगे. दुबई के अंतरिक्ष केंद्र से इस प्रक्षेपण को देखने वाले पहले मंत्र मुग्ध से खड़े रहे और फिर खुश हो कर तालियां बजाने लगे. एक महिला ने खुशी में कुछ यूं चिल्ला पड़ी जैसे शादियों के जश्न में चिल्लाते हैं.
अमल का प्रक्षेपण सुबह 6:58 पर जापान के तानेगाशिमा अंतरिक्ष केंद्र से मित्सुबिशी हेवी इंडस्ट्रीज के एक एच-IIए रॉकेट से किया गया. इसके पहले प्रक्षेपण खराब मौसम की वजह से पांच दिन टल चुका था. मित्सुबिशी ने बाद में बताया कि अमल रॉकेट से सफलतापूर्वक अलग हो गया था और अब मंगल की तरफ अपनी एकल यात्रा पर था.
प्रक्षेपण के करीबी डेढ़ घंटे बाद मिशन के निदेशक ओमरान शरफ ने पत्रकारों को बताया कि अमल कुछ सिग्नल भेज रहा है जिनका बाद में अध्ययन किया जाएगा, लेकिन इस समय सब ठीक लग रहा है. अमल के फरवरी 2021 में मंगल पर पहुंचने की उम्मीद है. उसी महीने में यूएई के गठन की 50वीं वर्षगांठ भी मनाई जाएगी. शरफ ने बताया कि सितंबर 2021 में अमल मंगल के वायुमंडल का डाटा भेजना शुरू कर देगा, जिसे अंतरराष्ट्रीय वैज्ञानिक समुदाय के साथ साझा किया जाएगा.
यूएई की अंतरिक्ष संस्था के प्रमुख मुहम्मद अल अहबाबी ने तानेगाशिमा से एक संयुक्त ऑनलाइन समाचार वार्ता में बताया, "यूएई अब इस क्लब का सदस्य बन गया है और देश अब और ज्यादा जानेगा, और ज्यादा प्रयास करेगा और अपने अंतरिक्ष खोजी अभियान को विकसित करता रहेगा."
दुबई के मुहम्मद बिन राशिद अंतरिक्ष केंद्र में पारंपरिक सफेद कंडोरा पोशाक पहने अमीराती पुरुषों ने और काले अबाया पहनी महिलाओं ने प्रक्षेपण को देखा. जैसे-जैसे उसके अलग चरण हुए, केंद्र में बैठे पुरुषों के मुंह से जश्न की चीखें निकल गईं. वे तालियां बजाने लगे. एक को तो कोरोना वायरस महामारी की वजह से पहने हुए अपने मास्क से अपने आंसू पोंछते हुए भी देखा गया.
एस्ट्रोनोमर फ्रेड वॉटसन ने कहा, "आज हर चीज को समय से होते देख बहुत ही अच्छा लगा. ऐसा लग रहा है जैसे सब कुछ तय किया था वैसे ही हो रहा है. यूएई जैसे देश को मंगल पर अंतरिक्ष यान भेजने की इतनी लंबी छलांग लगाते देखना अंतरिक्ष खोजों के लिए एक बहुत बड़ा कदम है. मंगल से जैसे ग्रह के रास्ते में होना एक असाधारण उपलब्धि है."
यूएई अंतरिक्ष विकास में एक नया खिलाड़ी है, लेकिन वो पृथ्वी का निरीक्षण करने वाली तीन सैटेलाइटों को सफलतापूर्वक ऑर्बिट में भेज चुका है. इनमें से दो का विकास दक्षिण कोरिया ने किया था और प्रक्षेपण रूस ने किया था. तीसरी सैटेलाइट यूएई ने खुद बनाई थी और उसका प्रक्षेपण जापान ने किया था.
अगर मंगल मिशन सफल रहा तो ये अंतरिक्ष में अपना भविष्य तलाश रहे यूएई के लिए एक बड़ा कदम होगा. देश के पहले एस्ट्रोनॉट हज्जा अली अलमंसूरी को अंतरिक्ष में भेजे हुए अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ है. यूएई का लक्ष्य है 2117 तक मंगल पर इंसानों को बसाना. अमल के लिए यूएई ने सब कुछ खुद करने की जगह साझेदार चुने. आइजु यूनिवर्सिटी में
एस्ट्रोनॉमर जुन्या तेराजोनो ने बताया, "पर्याप्त फंडिंग होने के बावजूद एक अंतरिक्ष यान को बनाना आसान नहीं होता." अमीराती वैज्ञानिकों ने यूनिवर्सिटी ऑफ कोलोराडो बोल्डर, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया और एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में शोधकर्ताओं के साथ काम किया. अंतरिक्ष यान को बोल्डर में असेंबल किया गया और जापान भेजा गया.
अमल को बनाने और अंतरिक्ष में भेजने में 20 करोड़ डॉलर लगे. मंगल पर काम करने का खर्च अलग है और उसे अभी जाहिर नहीं किया गया है. अमल का आकार लगभग एक छोटी गाड़ी के बराबर है. ये कम से कम दो साल तक मंगल के चक्कर लगाता रहेगा. इसमें तीन उपकरण लगे हुए हैं जो मंगल के ऊपरी वायुमंडल का अध्ययन करेंगे और जलवायु परिवर्तन का निरीक्षण करेंगे.
'नंगे भूखों का देश आसमान को छूने चला है' - भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम पर पश्चिम के कुछ देशों की ऐसी ही प्रतिक्रिया थी. लेकिन भारतीय वैज्ञानिकों की मेहनत ने ऐसे आलोचकों को बगलें झांकने पर मजबूर कर दिया.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Indian Space Research Organisation
1962
भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने विक्रम साराभाई के अगुवाई में इंडियन नेशनल कमेटी फॉर स्पेस रिसर्च की स्थापना की. संस्थापकों में साराभाई के साथ वैज्ञानिक केआर रमणनाथन भी थे.
तस्वीर: Keystone/Getty Images
1963
केरल के थुंबा गांव में पहला रॉकेट प्रक्षेपण केंद्र बनाने की तैयारी हुई. विषुवत रेखा के करीब होने के वजह से इस जगह का चुनाव किया गया. लेकिन बिल्कुल उपयुक्त जमीन पर सेंट मैरी माग्देलेने चर्च था. साराभाई ने चर्च के पादरी से बातचीत की. अंतरिक्ष में भारत का सपना पूरा करने के लिए चर्च ने भी अपनी जमीन विज्ञान के नाम कर दी.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
1963
चर्च की जमीन पर बने थुंबा इक्वेटोरियल रॉकेट लॉचिंग स्टेशन से ही भारत ने पहली बार ऊपरी वायुमंडल तक जाने वाला रॉकेट लॉन्च किया. यह भारत के अंतरिक्ष इतिहास का पहला प्रक्षेपण था.
तस्वीर: Getty Images/AFP/S. D´Souza
1969
अंतरिक्ष रिसर्च को भारत के विकास से जोड़ने के इरादे से एक खास संगठन इसरो की स्थापना की गई. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की स्थापना में भी विक्रम साराभाई का अहम योगदान था.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
1971
आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में स्पेस सेंटर की स्थापना की गई. लेकिन इसी साल विक्रम साराभाई का निधन भी हुआ. उनके निधन के बाद मशहूर गणितज्ञ सतीश धवन इसरो के चैयरमैन बने. धवन की याद में अब श्रीहरिकोटा के सेंटर को सतीश धवन स्पेस सेंटर कहा जाता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/ISRO
1975
19 अप्रैल 1975 को भारत ने अपना पहला उपग्रह आर्यभट्ट अंतरिक्ष में लॉन्च किया. पूरी तरह भारत में ही डिजायन की गई इस सैटेलाइट को रूस के सहयोग से अंतरिक्ष में भेजा गया. भारत के अंतरिक्ष अनुसंधान में यह घटना भी मील का पत्थर है.
तस्वीर: ISRO
1979
भारत ने पहली एक्सपेरिमेंटल रिमोट-सेंसिंग सैटेलाइट भास्कर-1 अंतरिक्ष में भेजी. इसके द्वारा भेजी गई तस्वीरों से जंगलों और मौसम के बारे में जानकारियां मिली.
तस्वीर: picture-alliance/AP
1980
भारत ने पहली बार अंतरिक्ष तक जाने वाले रॉकेट सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल-3 (एसएलवी-3) का परीक्षण किया. इसके सफल परीक्षण के बाद भारत खुद अपने उपग्रह अंतरिक्ष में भेजने में सक्षम हो गया. भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ही इस प्रोजेक्ट डायरेक्टर थे. 1980 में इसी रॉकेट की मदद से सैटेलाइट रोहिणी को अंतरिक्ष में भेजा गया.
तस्वीर: Getty Images/AFP/S. Kodikara
1984
एक संयुक्त मानव मिशन के तहत सोवियत संघ और भारत ने अंतरिक्ष यात्रियों को अंतरिक्ष में भेजा. इसी अभियान के जरिए राकेश शर्मा अंतरिक्ष में पहुंचने वाले पहले भारतीय एस्ट्रोनॉट बने. शर्मा ने सोवियत अंतरिक्ष स्टेशन में आठ दिन बिताए.
तस्वीर: Dibyangshu Sarkar/AFP/Getty Images
1993
भारत ने बेहद भरोसेमंद लॉन्च व्हीकल पीएसएलवी बनाया. 1994 के बाद से अब तक पीएसएलवी भारत का सबसे भरोसेमंद रॉकेट बना रहा. इसने दर्जनों सैटेलाइटें और चंद्रयान व मंगलयान जैसे ऐतिहासिक मिशनों को अंजाम दिया.
तस्वीर: Imago Images/Hindustan Times
1999
पीएसएलवी लॉन्च व्हीकल की मदद से भारत ने विदेशी सैटेलाइटों को भी अंतरिक्ष में स्थापित करना शुरू किया. भारत अब तक 33 देशों की 200 से ज्यादा सैटेलाइट्स अंतरिक्ष में पहुंचा चुका है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/Raveendran
2008
इस मोड़ तक आते आते भारत अंतरिक्ष के मामले में बड़ी शक्ति बन गया. देश ने संचार, प्रसारण, शोध और सामरिक उद्देश्यों के लिए सैटेलाइटों का बड़ा नेटवर्क खड़ा किया. 2008 में चांद को छूने की ख्वाहिश में भारत ने भरोसेमंद पीएसएलवी से चंद्रयान-1 भेजा. यह भी ऐतिहासिक सफलता थी.
तस्वीर: picture alliance/Indian Space Research Organisati/ISRO
2014
जनवरी 2014 में भारत ने पहले अंतरग्रहीय मिशन का आगाज करते हुए मंगलयान भेजा. सितंबर में मंगल की कक्षा में पहुंचे मंगलयान ने अंतरिक्ष में भारत की कामयाबी का एक और झंडा गाड़ा.
तस्वीर: Getty Images/Afp/Sajjad Hussain
2017
एक ही रॉकेट से 104 सैटेलाइटों की उनकी कक्षा में स्थापित कर भारत ने सबको चौंका दिया.
तस्वीर: AFP/Getty Images/Manjunath Kiran
2018
15 जुलाई को भारत ने चंद्रमा के लिए अपना दूसरा मानवरहित मिशन चंद्रयान-2 भेजा. चंद्रयान-1 के जरिए दुनिया को चांद पर पानी होने के ठोस सबूत मिले. चंद्रयान-2 अब रिसर्च को और गहराई में ले जाएगा.