1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जिहाद जेन की अमेरिकी दोस्त ने आरोप स्वीकारे

९ मार्च २०११

अमेरिका में स्वीडन के एक कार्टूनिस्ट को मारने की साजिश की आरोपी महिला ने अपना जुर्म कबूल किया है. यह महिला पश्चिमी मूल की इस्लामी आतंकवादी 'जिहाद जेन' के साथ काम कर रही थी.

कोलीन लारोज उर्फ जिहाद जेनतस्वीर: AP/Tom Green County Jail

जेमी पाउलीन रामीरेज अमेरिकी राज्य कोलोरैडो की है. सरकारी वकीलों के मुताबिक रामीरेज ने माना कि उसने स्वीडन के कार्टूनिस्ट लार्स विल्क्स को मारने की साजिश रची. मामले की जांच कर रहे जासूसों का मानना है कि रामीरेज और अमेरिकी राज्य पेनसिल्वेनिया की कोलीन लारोज उर्फ जिहाद जेन मिले हुए थे.

जिहाद से जुड़े

रामीरेज के खिलाफ दर्ज किए गए मामले के मुताबिक लारोज और रामीरेज एक दूसरे से संपर्क करते रहे. रामीरेज फिर अपने बेटे के साथ आयरलैंड गई जहां वह जिहादियों के साथ रह कर ट्रेनिंग लेने की योजना बना रही थी. आयरलैंड आने पर रामीरेज ने ऐसे व्यक्ति से शादी की जिससे वह पहले कभी नहीं मिली थी. इस सिलसिले में आयरलैंड में भी दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.

जिहाद में शामिल लारोजतस्वीर: AP Photo/SITE Intelligence Group

लारोज ने 1 फरवरी को विल्क्स के खिलाफ साजिश करने के आरोपों को कबूल किया. वकीलों का कहना है रामीरेज और लारोज दक्षिण एशिया में सैन्य प्रशिक्षण लेने जा रहे थे. इसके बाद वे यूरोप जाने की तैयारी कर रहे थे ताकि वे वहां अपनी जिहादी कार्रवाई कर सकें. रामीरेज के माता पिता ने रॉयटर्स समाचार एजेंसी को बताया कि उनकी बेटी ने इस्लाम धर्म अपना कर अल्जीरिया के एक नागरिक से शादी कर ली है. उनके मुताबिक रामीरेज इंटरनेट पर जिहादी गुटों के प्रभाव में आ गई.

प्रशिक्षण और साजिश

लारोज इंटरनेट पर अपने आप को जिहाद जेन नाम से संबोधित करती थी और अपने जिहादी गुट में लोगों को शामिल करने की कोशिश में थी. लारोज पश्चिमी मूल की महिला है और इसलिए पश्चिमी देशों के नजरिए से आम इस्लामी आतंकवादी के हुलिये में सही नहीं बैठती.

लार्स विल्क्स की हत्या के लिए अल कायदा से ताल्लुक रखने वाले एक गुट ने 10,000 डॉलर के इनाम की घोषणा की थी. विल्क्स ने स्वीडन में एक प्रदर्शनी के लिए पैगंबर मोहम्मद की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें बनाई थीं जो बाद में स्वीडन की एक अखबार में छापी गईं.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें