1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जीतें तो फूल, हारें तो मार स्वीकार नहीः शेख हसीना

८ मार्च २०११

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने क्रिकेट प्रेमियों की आलोचना की और हार के बाद वेस्ट इंडीज की बस पर पथराव को अस्वीकार्य बताया. वेस्ट इंडीज से बुरी हार के बाद बांग्लादेश क्रिकेट प्रेमियों ने बस पर पत्थर फेंकें.

तस्वीर: Mustafiz Mamun

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने एक रैली में कहा कि वेस्ट इंडीज के खिलाड़ियों की बस पर पत्थर फेंकना कतई स्वीकार नहीं किया जा सकता और इस तरह की घटनाओं से आगे के बड़े कार्यक्रमों पर असर पड़ेगा.

प्रधानमंत्री ने क्रिकेट प्रेमियों से धीरज बनाए रखने की अपील की. शेख हसीना का कहना था कि यह स्वीकार नहीं किया जा सकता कि अगर हमारी टीम जीते तो आप उसे हार पहनाएं और हारे तो उन पर पत्थर बरसाएं.

शुक्रवार को हुए मैच में वेस्ट इंडीज ने बांग्लादेश की पूरी टीम को केवल 58 रनों में ऑल आउट कर दिया. इस हार के कारण बांग्लादेश के क्वार्टर फाइनल में जाने की संभावना कम हो गई.

2011 का क्रिकेट वर्ल्ड कप के आयोजन में भारत और श्रीलंका के साथ बांग्लादेश भी शामिल है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के मुख्य सीईओ हारून लोरगाट ने बस पर हमले की निंदा की लेकिन मैच कहीं और करवाने के बारे में कुछ नहीं कहा.

बस पर उस समय पत्थर फेंके गए जब मैच खत्म होने के बाद टीमें अपनी अपनी बसों में होटल की ओर रवाना हो रही थीं. पुलिस का दावा है कि प्रशंसकों ने गलती से बांग्लादेशी खिलाड़ियों की बस की बजाए दूसरी टीम के बस पर पत्थर फेंके. वहीं वेस्ट इंडीज के कोच ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए इसे सुरक्षा इंतजामों की विफलता करार दिया.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें