1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जीते नहीं, लेकिन चोटी पर पहुंचे

७ अक्टूबर २०१३

बायर्न म्यूनिख बुंडेसलीगा में फिर से चोटी पर पहुंच गया है. अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद लेवरकूजेन के खिलाफ उसका मैच 1-1 से बराबर रहा तो डॉर्टमुंड ग्लाडबाख से 0-2 से हार गया. शाल्के ने तालिका में ऊंची छलांग लगाई.

तस्वीर: Getty Images

बायर्न के लिए बुंडेसलीगा के 8वें चरण का नतीजा रहा, दो प्वाइंट गंवाए लेकिन अंक तालिका में पहला नंबर पर पहुंच गया. मौजूदा चैंपियन ने तीसरे नंबर के लेवरकूजेन के साथ बराबरी का गेम खेलकर पहला स्थान हासिल तो किया, लेकिन उसे दरअसल डॉर्टमुंड की हार का फायदा मिला जो बोरुसिया मोएंशनग्लाडबाख से हार गया. दोनों टॉप टीमों ने अक्षमता और बेवकूफी से गोल के बहुत सारे मौके गंवाए. बायर्न के प्रमुख ने मैच पर टिप्पणी करते हुए कहा, खेल के लिहाज से हम विश्वस्तरीय थे, फुटबॉल के लिहाज से हम बेहतरीन स्तर पर हैं." कप्तान फिलिप लाम के विचार से खेल की एकमात्र मुश्किल रही, "नतीजा खेल के अनुरूप नहीं रहा."

इसके विपरीत लेवरकूजेन के स्पोर्ट डाइरेक्टर रूडी फोएलर ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "स्वाभाविक रूप से प्वाइंट पाना बहुत ही अच्छा है." उन्होंने म्यूनिख के साथ अपनी टीम के अंतर को स्वीकार करते हुए कहा, "बराबरी की बहस मैंने कभी नहीं की है. हम अपनी संभावनाओं के के साथ तीसरे नंबर पर हैं, यह सनसनीखेज है." मैच में टोनी क्रूस ने 29वें मिनट में गोल कर म्यूनिख को बढ़त दिलाई, लेकिन सिडनी सैम ने 31वें मिनट में ही उसे बराबर कर दिया.

डॉर्टमुंड ग्लाडबाख से हारातस्वीर: Getty Images/AFP

लीग में लेवरकूजेन की हैसियत बहुत कुछ डॉर्टमुंड के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी. अगर वह ग्लाडबाख के खिलाफ हुए मैच की तरह बार बार अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी ने मारे. डॉर्टमुंड के डिफेंडर केविन ग्रोसक्रॉयत्स ने माना, "हार हमारी अपनी बेवकूफी थी." मेहमानों ने 80 मिनट तक अच्छा खेल खेला, 27 बार गोल दागा, लेकिन एक बार भी बॉल को गोलपोस्ट के पीछे नहीं कर पाए. 81वें मिनट में ग्लाडबाख के माक्स क्रूजे ने माट्स हुमेल के फाउल के कारण मिले पेनल्टी को गोल में बदला और 87वें मिनट में रफाएल ने दूसरा गोल कर जीत पक्की कर दी.

लीग के 8वें चरण में हैम्बर्ग ने न्यूरेम्बर्ग को 5-0 से हराकर ऊपर बढ़ने की ओर प्रभावी कदम बढ़ाया. इस जीत में रफाएल फान डेअ फार्ट के 17वें मिनट में किए गए अद्भुत गोल के अलावा पियर मिशेल लासोगा के हैट ट्रिक और टोलगाय अर्सलान के सीजन के पहले गोल का योगदान रहा. एफसी शाल्के ने ऑग्सबुर्ग को 4-1 से हराया और तालिका पर 14वें से 8वें स्थान की छलांग लगाई. होफेनहाइम के किलाफ 3-3 के ड्रॉ और चैंपियंस लीग में बाजेल पर 1-0 की जीत के बाद यह हफ्ता शाल्के के लिए अत्यंत सफल रहा. शाल्के के मैनेजर हॉर्स्ट हेल्ट ने कहा, "ये कोई जादुई फुटबॉल नहीं था, लेकिन दो जीत और अंत में यही गिना जाएगा."

हैम्बर्ग ने न्यूरेम्बर्ग को हरायातस्वीर: picture-alliance/dpa

इस सीजन में बुंडेसलीगा में शामिल होने वाले ब्राउनश्वाइग के लिए भी यह हफ्ता जीत का हफ्ता रहा. 10,353 दिनों के बाद उसने बुंडेसलीगा में पहली जीत हासिल की और वोल्फ्सबुर्ग को 2-0 से हराया. ब्राउनश्वाइग के आक्रामक खिलाड़ी मिर्को बोलांड ने जीत को पूरी तरह सनसनीखेज बताया तो ट्रेनर टॉर्स्टेन लीबरक्नेष्ट ने कहा, "मैंने लगता है कुछ ऐसा किया कि हम आज कामयाब रहे." पिछले हफ्ते श्टुटगार्ट से 0-4 से हारने के बाद उन्होंने इस्तीफा देने की अफवाहों को हवा दी थी.

इन मैचों के विपरीत श्टुटगार्ट और माइंस में हुए मैचों में कोई नहीं जीता. लगातार पांच हारों के बाद माइंस को होफेनहाइम को 2-2 से बराबर करने में सफलता मिली. माइंस 0-2 से पीछे चल रहा था और बराबरी का गोल निकोल्च नोवेल्स्की ने 92वें मिनट में किया. माइंस के ट्रेनर ने खिलाड़ियों को सावधान किया, "हमें खुशी के जोश में सब कुछ अच्छा बताने की गलती नहीं करनी चाहिए." वैर्डर ब्रेमेन के साथ 1-1 की बराबरी पर श्टुटगार्ट ने जीत की तरह जश्न मनाया. ब्रेमेन के कोट रॉबिन दत्त भी एक प्वाइंट की जीत पर कम खुश नहीं थे. फ्राइबुर्ग को जीत के लिए और इंतजार करना होगा. फ्रैंकफर्ट के साथ उसका मैच 1-1 से बराबर रहा.

एमजे/एनआर (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें