1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जीत के बाद अब छुट्टी मनाएंगे नडाल

५ जुलाई २०१०

विम्बलडन का खिताब हासिल करने के बाद राफाएल नडाल अब छुट्टी पर जाने की तैयारी में हैं. छुट्टी मतलब सागर किनारे मछली का शिकार, पार्टी, दोस्तों का साथ औऱ मयोर्का में अपने घर में आराम, अगले कुछ हफ्ते नडाल यूं ही बिताएंगे.

अब छुट्टियों की तैयारीतस्वीर: AP

अमेरिकी ओपन की तैयारी में जुटने से पहले नडाल एकदम ताज़ा हो जाना चाहते हैं. इस साल अब तक दो ग्रैंड स्लैम समेत पांच टाइटल और टेनिस की रैंकिंग में नजदीकी प्रतिद्वंद्वी नोवाक से 4000 अंकों का फासला उनके लिए छुट्टी मनाने का बढ़िया मौका लाया है उनके पास मौजूद ट्रॉफियों में कोई चमक बाकी है तो वो है अमेरिकी ओपन खिताब की. एक महीने बाद नडाल इस सपने को हासिल करने की तैयारी में जुट जाएंगे. इससे पहले उन्हें अपने घुटने की एक सर्जरी भी करानी है.

अगले खिताब से पहले थोड़ा आरामतस्वीर: AP

2009 के आखिरी छह सात महीने उनके घुटनों की इलाज के ही भेट चढ़े. इस दौरान वो कोई खिताब नहीं जीत पाए. हालांकि ऐसी हालत में भी वो किसी मुकाबले में पहले या दूसरे दौर में बाहर नहीं हुए और यही बात नडाल को सुकून और खुद पर भरोसा देती है. इसके बावजूद खेल के प्रति उनके रवैये में कोई फर्क नहीं आया है. ट्रेनिंग के दौरान कड़ी मशक्कत को अब भी वो उतनी ही तवज्जो देते हैं. हर सुबह वो इसी लक्ष्य के साथ उठते हैं कि उन्हें खेलना है और गुजरे कल से बेहतर खेलना है. बहुत अच्छा खेले बगैर उन्होंने खराब नतीजे नहीं दिए लेकिन फिर भी वो अच्छा खेल खेलते रहना चाहते हैं.

हरे कोर्ट पर भी उतने ही दमदारतस्वीर: AP

फ्रेंच ओपन पर पांच बार फतह करने के बाद क्ले कोर्ट के बादशाह बने नडाल ने 2005 के बाद विम्बलडन में भी बस दो बार ही शिकस्त झेली है वो भी फाइनल में. ऐसे में ये कहना बेमानी है कि उन्हें घास का मैदान नहीं भाता. नडाल खुद कहते हैं कि घास पर जीतना उनका हमेशा से सपना रहा है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एन रंजन

संपादन ओ सिंह

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें