अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने वाले रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वो सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं.
विज्ञापन
ट्रंप ने बुधवार को आए चुनाव नतीजों में अब तक इलेक्टोरल कॉलेज के 276 मत हासिल कर जीत दर्ज की जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी डेमोक्रैटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को 218 मत ही मिले. लोकप्रिय वोटों के मामले में भी ट्रंप ने क्लिंटन को पीछे छोड़ दिया है. क्लिंटन को जहां 47.18 प्रतिशत वोट मिले हैं, वहीं ट्रंप ने 48.07 प्रतिशत वोट पाए.
जीत के बाद ट्रंप ने अपने पहले भाषण में कहा कि जिन लोगों ने उन्हें वोट नहीं दिया वह उनका भी समर्थन चाहते हैं ताकि देश को आगे बढ़ाया जा सके. चुनाव के दौरान दो खेमों में बंटे अमेरिकी समाज को फिर से एकजुट बनाने की जरूरत पर जोर देते हुए ट्रंप ने कहा कि वह पूरे देश के राष्ट्रपति होंगे.
ट्रंप की जीत पर क्या बोली, दुनिया
ट्रंप पर क्या बोली दुनिया
अमेरिका में रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप की जीत पर दुनिया एक अजीब से सदमे में थी. खुशी की लहर तो कहीं नहीं दिख रही है. प्रतिक्रियाएं या तो बुरी हैं या संतुलित.
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Schwalm
इंडोनेशिया
इंडोनेशिया के सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे थे कि अमेरिका ऐसे व्यक्ति को राष्ट्रपति कैसे चुन सकता है. इस्लामिक देश इंडोनेशिया में फेसबुक और ट्विटर समेत तमाम सोशल मीडिया वेबसाइटों पर लोग कयास लगा रहे थे कि चुनाव प्रचार के दौरान जो कुछ ट्रंप ने बोला है, उस पर वह अमल करेंगे या नहीं. कुछ लोगों ने तो यह तक डर जताया कि ट्रंप के प्रशासन में वे अपने रिश्तेदारों से मिलने अमेरिका जा पाएंगे या नहीं.
तस्वीर: Getty Images/M. Wilson
क्यूबा
अमेरिका के साथ संबंध सामान्य करने में जुटे क्यूबा को बराक ओबामा प्रशासन से जिस तरह का समर्थन मिल रहा था, उस पर अब संदेह के बादल नजर आने लगे हैं. ट्रंप ने वादा किया है कि अगर क्यूबा के राष्ट्रपति राउल कास्त्रो ने और ज्यादा राजनीतिक आजादी नहीं दी तो वह संबंधों को बेहतर बनाने वाले फैसले पलट देंगे. कुछ लोगों ने कहा कि उनकी जिंदगी में जो थोड़े बहुत सुधार होने लगे थे, अब क्या पता वे फिर से छिन जाएं.
तस्वीर: Reuters/J. Roberts
चीन
चीन के ब्लॉगर वांग यिमिंग ने उम्मीद जताई है कि एक रिपब्लिकन राष्ट्रपति चीन में अभिव्यक्ति की आजादी के लिए ज्यादा जोर लगाएगा.बीजिंग यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर लू बिन कहते हैं कि वह किसी के समर्थक नहीं हैं लेकिन ट्रंप की छवि एक जेंटलमैन की नहीं है और राष्ट्रपति पद पर आप ऐसे व्यक्ति को चाहते हैं जो देश की छवि पेश करे.
तस्वीर: Getty Images/J. Watson
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री जूली बिशप ने कहा कि सरकार तो जो बनेगा, उसके साथ काम करेगी. उन्होंने कहा कि अमेरिका हमारा मुख्य सुरक्षा सहयोगी है और सबसे बड़ा विदेशी निवेशक भी.
तस्वीर: Reuters/C. Barria
न्यूजीलैंड
एक बार में अमेरिकी चुनावों के नतीजे देखते वक्त 22 साल की एक स्टूडेंट सारा पेरेरा ने कहा कि वह अमेरिकी संसद में इंटर्नशिप करने जा रही हैं लेकिन ट्रंप की जीत से डर लग रहा है. इसी हफ्ते एक स्कॉलरशिप पर अमेरिका जा रही सारा कहती हैं कि ट्रंप का राष्ट्रपति बनना अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय संबंधों के लिए विनाशकारी हो सकता है.
तस्वीर: Getty Images/S. Platt
जापान
जापान के विशेषज्ञों को लग रहा है कि अमेरिका की जापान नीति में बड़ा बदलाव हो सकता है. लेकिन सरकार ने कहा है कि वह अमेरिका-जापान रणनीतिक संबंधों की बेहतरी के लिए काम करती रहेगी.
तस्वीर: Reuters/A. Wroblewski
भारत
भारत में डॉनल्ड ट्रंप की जीत की उम्मीद की जा रही थी. वहां उन्हें बड़ी संख्या में समर्थक मिले थे. इसलिए एक तरह की खुशी देखी जा रही है. भारत के जाने माने पत्रकार प्रभु चावला ने ट्वीट किया है कि उदारवादियों ने कहा था, मोदी जीते तो देश छोड़ जाएंगे. अब वे अमेरिका भी नहीं जा सकते जो हमेशा उनका नेचुरल हैबिटैट रहा है.
तस्वीर: Getty Images/S. Platt
जर्मनी
जर्मनी की रक्षा मंत्री उरसुला फॉन डेअ लाएन ने कहा है कि अमेरिका का घटनाक्रम उनके लिए एक बड़ा धक्का है. अमेरिकी चुनाव नतीजों में रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप की बढ़त के बाद उनका ये बयान आया है. जर्मन टीवी चैनल एआरडी से बातचीत में उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि ट्रंप इस बात को जानते हैं कि ये वोट उनके लिए नहीं हैं, बल्कि वॉशिंगटन के खिलाफ है, वहां के प्रतिष्ठान के खिलाफ हैं."
तस्वीर: Getty Images/C. Somodevilla
8 तस्वीरें1 | 8
ट्रंप ने दुनिया भर के देशों को भी विश्वास में लेने की कोशिश की. अमेरिका में मुसलमानों के आने पर पूरी तरह रोक लगाने, मेक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने और कई अन्य विवादास्पद बातें कहने के लिए ट्रंप खासे सुर्खियों में रहे हैं. लेकिन जीत के बाद उन्होंने कहा कि वो दुनिया के साथ विवाद नहीं, बल्कि संवाद चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका के हित उनके लिए अहम हैं लेकिन दुनिया भर के देशों के साथ मिल कर काम करने को तैयार हैं.
ट्रंप ने कहा कि कोई भी सपना इतना बड़ा नहीं कि उसे पूरा न किया जा सके और कोई भी चुनौती इतनी बड़ी नहीं कि उससे निपटा न जा सके. अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति बनने वाले ट्रंप ने कहा कि वो देश के लिए देखे गए सभी सपनों को पूरा करेंगे. इस मौके पर ट्रंप ने अपनी चुनाव मुहिम में दिन रात लगे रहे लोगों का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होने अपने माता पिता को भी याद किया और परिवार के अन्य सदस्यों का धन्यवाद भी करना वो नहीं भूले.