रूस में रविवार को राष्ट्रपति चुनावों में भारी जीत के बाद व्लादिमीर पुतिन फिर एक बार छह साल के लिए राष्ट्रपति पद संभालने जा रहे हैं. बतौर राष्ट्रपति यह उनका चौथा कार्यकाल होगा.
विज्ञापन
अब तक सिर्फ रूस के करीबी देशों ने पुतिन को जीत की बधाई दी है. पश्चिमी देशों के साथ रूस के संबंध तनावपूर्ण चल रहे हैं. पुतिन लगभग दो दशकों से रूस पर राज कर रहे हैं. लेकिन रविवार को हुए चुनाव में उन्होंने अब तक का बेहतरीन प्रदर्शन किया और 76.6 प्रतिशत वोट हासिल किए. दूसरे नंबर पर कम्युनिस्ट पार्टी के नेता पावेल ग्रुडिनिन रहे जिन्हें 11.79 प्रतिशत वोट मिले. धुर राष्ट्रवादी व्लादिमीर जिरिनोव्स्की को 5.66 प्रतिशत और पूर्व रियलिटी टीवी प्रेजेंटर सेनिया सोबचाक को 1.67 प्रतिशत वोट मिले. वहीं उदारवादी राजनेता ग्रिगोरी यावलिंस्की सिर्फ एक प्रतिशत मत ही पा सके. चुनाव में पुतिन के खिलाफ सात उम्मीदवार मैदान में थे लेकिन उनके कड़े प्रतिद्वंद्वी एलेक्सी नवालनी को चुनाव में हिस्सा नहीं लेने दिया गया. उन्हें भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी करार दिया गया था.
व्लादिमीर पुतिन के अलग अलग चेहरे
फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन 2016 के सबसे ताकतवर इंसान हैं. उनके बाद दूसरे नंबर पर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप हैं. आइए, देखते पुतिन की शख्सियत के अलग-अलग पहलू.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
केजीबी से क्रेमलिन तक
पुतिन 1975 में सोवियत संघ की खुफिया एजेंसी केजीबी में शामिल हुए थे. 1980 के दशक में उन्हें जर्मनी के ड्रेसडेन में एजेंट के तौर पर नियुक्त किया गया. यह विदेश में उनकी पहली तैनाती थी. बर्लिन की दीवार गिरने के बाद वह वापस रूस चले गए. बाद में वे येल्त्सिन की सरकार में शामिल हो गए. बोरिस येल्त्सिन ने घोषणा की कि पुतिन उनके उत्तराधिकारी होंगे और उन्हें रूस का प्रधानमंत्री बनाया गया.
तस्वीर: picture alliance/dpa/M.Klimentyev
पहली बार राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री के तौर पर नियुक्ति के समय पुतिन आम लोगों के लिए एक अनजान चेहरा थे. लेकिन अगस्त 1999 में सब बदल गया जब चेचन्या के कुछ हथियारबंद लोगों ने रूस के दागेस्तान इलाके पर हमला किया. राष्ट्रपति येल्त्सिन ने पुतिन को काम सौंपा कि चेचन्या को वापस केंद्रीय सरकार के नियंत्रण में लाया जाए. नए साल की पूर्व संध्या पर येल्त्सिन ने अचानक इस्तीफे का ऐलान किया और पुतिन को कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाया गया.
तस्वीर: picture alliance/AP Images
दमदार व्यक्तित्व
मीडिया में पुतिन की अकसर ऐसी तस्वीरें छपती रहती हैं जो उन्हें एक दमदार व्यक्तित्व का धनी दिखाती हैं. उनकी यह तस्वीर सोची में एक नुमाइशी हॉकी मैच की है जिसमें पुतिन की टीम 18-6 से जीती. राष्ट्रपति ने आठ गोल किए.
तस्वीर: picture-alliance/AP/A. Nikolsky
बोलने पर बंदिशें
रूस में एक विपक्षी रैली में एक व्यक्ति ने मुंह पर पुतिन के नाम की टेप लगा रखी है. 2013 में क्रेमलिन ने घोषणा की कि सरकारी समाचार एजेंसी रियो नोवोस्ती को नए सिरे से व्यवस्थित किया जाएगा. उसका नेतृत्व एक क्रेमलिन समर्थक अधिकारी को सौंपा गया जो अपने पश्चिम विरोधी ख्यालों के लिए मशहूर था. रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर नाम की संस्था प्रेस आजादी के मामले में रूस को 178 देशों में 148वें पायदान पर रखती है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/V.Maximov
पुतिन की छवि
पुतिन को कदम उठाने वाले नेता के तौर पर जाना जाता है. केजीबी का पूर्व सदस्य होना भी इसमें मददगार होता है. इस छवि को बनाए रखने के लिए अकसर कई फोटो भी जारी होते हैं. इन तस्वीरों में कभी उन्हें बिना कमीज घोड़े पर बैठा दिखाया जाता है तो कभी जूडो में अपने प्रतिद्वंद्वी को पकटते हुए. रूस में पुतिन को देश में स्थिरता लाने का श्रेय दिया जाता है जबकि कई लोग उन पर निरंकुश होने का आरोप लगाते हैं.
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Nikoskyi
सवालों में लोकतंत्र
जब राष्ट्रपति पुतिन की यूनाइटेड रशिया पार्टी ने 2007 के चुनावों में भारी जीत दर्ज की तो आलोचकों ने धांधली के आरोप लगाए. प्रदर्शन हुए, दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया और पुतिन पर लोकतंत्र को दबाने के आरोप लगे. इस पोस्टर में लिखा है, “आपका शुक्रिया, नहीं.”
तस्वीर: Getty Images/AFP/Y.Kadobnov
खतरों के खिलाड़ी
काले सागर में एक पनडुब्बी की खिड़की से झांकते हुए पुतिन. क्रीमिया के सेवास्तोपोल में ली गई यह तस्वीर यूक्रेन से अलग कर रूस में मिलाए गए इस हिस्से पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन का पूरी तरह नियंत्रण होने का भी प्रतीक है.
तस्वीर: Reuters/A. Novosti/RIA Novosti/Kremlin
7 तस्वीरें1 | 7
विपक्ष ने चुनावों में धांधली का आरोप लगाया है. खबरें हैं कि मत पत्रों में फर्जी बैलट डाले गए और कई तरह की अन्य धांधलियां भी हुई हैं क्योंकि रूसी सरकार चाहती थी कि पुतिन ऐतिहासिक जीत दर्ज करें. ग्रुडनिन ने भी चुनाव की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया है.
बहरहाल पुतिन अब 2024 तक रूस के राष्ट्रपति रह पाएंगे. वह पहले ही स्टालिन के बाद रूस में सबसे ज्यादा समय तक राष्ट्रपति रहने वाले नेता बन गए हैं. लेकिन उन्होंने आजीवन राष्ट्रपति बने रहने की संभावनाओं को खारिज किया है. जब उनसे रविवार को पूछा गया कि क्या वह 2030 में भी राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने पत्रकारों से कहा, "मेरी बात सुनिए. आप जो कह रहे हैं मुझे उस पर थोड़ी सी हंसी आ रही है. क्या मैं 100 साल की उम्र तक पद पर बैठा रहूंगा, नहीं."
जब एक्जिट पोल में पुतिन की जीत पक्की हो गई तो पुतिन ने अपने समर्थकों की भीड़ को संबोधित करते हुए कहा, "मैं इस नतीजे को अपने लोगों के आत्मविश्वास और उम्मीद के तौर पर देखता हूं." रूस में कुल 10.7 करोड़ मतदाताओं में लगभग 60 प्रतिशत ने रविवार को अपने वोट डाले. रूसी सरकार ने लोगों से भारी संख्या में मतदान में हिस्सा लेने को कहा था जबकि नवालनी खेमा लोगों से चुनाव के बहिष्कार की अपील कर रहा था.