1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जीत से किया फेटल ने फॉर्मूला वन का आगाज

२७ मार्च २०११

रेड बुल के जर्मन ड्राइवर सेबास्टियान फेटेल ने ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री की शानदार शुरुआत करते हुए रेस जीत ली. रविवार को इस सीजन की पहली फॉर्मूला वन रेस ऑस्ट्रेलिया में हुई. पिछले सीजन के चैम्पियन हैं फेटल.

तस्वीर: AP

23 साल के सेबास्टियन ने पोल पोजिशन से जो धुआंधार शुरुआत की तो पीछे पलट के नहीं देखा और अपने करियर का 11 वां खिताब जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया में हुई ग्रां प्री की जीत फेटल की लगातार तीसरी जीत रही. फेटल ने जीत की लाइन क्रॉस करने के बाद टीम के रेडियो में कहा, "आप सभी को बहुत धन्यवाद, बहुत अच्छी रेस रही. अच्छा नियंत्रण था. धन्यवाग. अच्छी कार, अच्छे स्टॉप. हमने आज बहुत कुछ सीखा है."

जीत के बाद फेटेल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "यह आसान जीत नहीं थी. शुरुआत अहम रही. दूसरे दौर में लुइस हट गए और में अपनी स्थिति को बेहतर तरीके से नियंत्रण में रख सका. यह पहली बार है कि मैंने ऑस्ट्रेलियाई ग्रां प्री खत्म की है और मुझे इसकी बहुत खुशी है."

तस्वीर: AP

लुईस हैमिल्टन ने कहा, "आखिर में मैं कार को सिर्फ आगे ले जा रहा था ताकि हमें पॉइंट मिलें. क्योंकि हमें उनकी पूरे सीजन के दौरान जरूरत रहेगी. लेकिन मुझे लगता है कि हमारी गति अच्छी थी."

रेनों के विटाली पेट्रोव ने रूस के लिए पहली बार फॉर्मूला वन में जगह बनाई. वह तीसरे नंबर पर रहे. "मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा कि मैं इन लोगों के साथ बैठा हूं. टीम को इस पर बहुत गर्व होना चाहिए." पेट्रोव फेटेल और हैमिल्टन के साथ बैठे. फरारी के दो बार विश्व चैंपियन फर्नांन्डो अलोंसो चौथे नंबर पर रहे. इसके बाद रेड बुल के मार्क वेबर, थे.

मैक्कलारेन के जेन्सन बटन ने शुरुआत तो चौथे नंबर से की लेकिन रेस खत्म हुई तो वो छठे स्थान पर थे. सातवें और आठवें पर रहे मैक्स साउबर के सर्गियो पेरेत्स और जापान के कामुई कोबायाशी को तकनीकी उल्लंघन के कारण नतीजों से बाहर कर दिया गया है. फरारी के फिलिपे मासा ब्रिटिश चालक के साथ बराबरी में चल रहे थे लेकिन मासा 9 पर रहे. दौड़ से बाहर रहने का दंड पूरा होने के बाद फिलिपे की यह पहली रेस थी.

तस्वीर: picture alliance/dpa

माइकल शूमाकर ने कहा कि उनकी गाड़ी तीसरे लैप के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. "मैंने 20 लैप पूरे तो किए लेकिन इनका कोई मतलब नहीं था और मुझे लगा कि टीम ने सुरक्षा के मद्देनजर रेस से बाहर होने का सही फैसला किया."

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें