1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जीन एडिटिंग करने वाले वैज्ञानिक को चीन ने भेजा जेल में

३० दिसम्बर २०१९

चीन की एक अदालत ने उस वैज्ञानिक को तीन साल तक जेल में बंद रखने के आदेश दिए हैं जिसने दुनिया में पहली बार शिशुओं के जीन को संशोधित किया था.

China Genveränderte Babys
तस्वीर: picture-alliance/AP Images/M. Schiefelbein

नवंबर 2018 में हे जिआन्की ने दावा किया था कि उन्होंने सीआरआईएसपीआर-केस9 नामक जीन संशोधन तकनीक का इस्तेमाल कर दो जुड़वां लड़कियों के जीन को संशोधित किया था. चीन की आधिकारिक समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, चीन की एक अदालत ने वैज्ञानिक को गैर कानूनी तरीके से डॉक्टरी उपचार करने का दोषी पाया. 

हे जिआन्की चीन के शेनजेन प्रांत में सदर्न यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर कार्यरत थे. उन्होंने नवम्बर 2018 में दावा किया था कि वह सीआरआईएसपीआर-केस9 के नाम से जानी जाने वाली जीन एडिटिंग तकनीक का इस्तेमाल कर दो जुड़वां लड़कियों के जीन को संशोधित करने में कामयाब रहे हैं ताकि उन्हें भविष्य में एड्स वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके. इसके बाद उनके शोध और कार्य की नैतिकता को लेकर चीन में और दुनिया के कई हिस्सों में काफी तेज और व्यापक आलोचना हुई. 

तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Schiefelbein

शिन्हुआ में लिखा है कि इस वैज्ञानिक और उनके सहयोगियों ने जाली नैतिक समीक्षा सामग्री बनाई और जीन संशोधन करने के लिए ऐसे एड्स के शिकार पुरुषों को भर्ती किया जो किसी के साथ जोड़े में बंधे थे. अंततः उनके प्रयोगों का नतीजा यह हुआ कि दो महिलाओं ने तीन ऐसे शिशुओं को जन्म दिया जिनके जीन संशोधित थे. अदालत ने अज्ञात चिकित्सा संस्थानों में काम करने वाले झांग रेनली और किन जिनझाओ को भी हे के काम में साथ देने के आरोप में उनसे थोड़ी कम कड़ी सजा सुनाई है.

शिन्हुआ ने कहा, "तीनों आरोपियों के पास डॉक्टरी इलाज के लिए उचित प्रमाणन नहीं था. इसके अलावा इन तीनों ने ख्याति और पैसा पाने के लिए जानबूझ कर वैज्ञानिक शोध और डॉक्टरी उपचार में राष्ट्रीय स्तर पर लागू नियमों का उल्लंघन किया. उन्होंने वैज्ञानिक शोध और चिकित्सा संबंधी नैतिकता के लिहाज से सबसे गिरा हुआ काम किया." 

सीके/आरपी (रायटर्स) 

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें