1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जीमेल खुद बताएगी, कौन सा ईमेल पहले पढ़ें

३१ अगस्त २०१०

इंटरनेट सर्च इंजन गूगल ने अपनी मुफ्त ईमेल सुविधा का इस्तेमाल करने वालों के लिए एक नया टूल जारी किया है. इसके जरिए जीमेल में लोग अपने ईमेल की वरीयता तय कर सकेंगे और रोज आने वाली ईमेल की बाढ़ से बच सकेंगे.

तस्वीर: picture alliance/dpa

सोमवार देर शाम इस नए टूल की घोषणा की गई. इसे प्रायोरिटी इनबॉक्स नाम दिया गया है. यह आने वाले ईमेल को तीन श्रेणियों में बांट देता है. इसका ऑटोमैटिक प्रोग्राम बिना पढ़े महत्वपूर्ण मैसेज एक जगह रखता है. वे मैसेज अलग जगह होते हैं, जिन्हें इस्तेमाल करने वालों ने स्टार कैटिगरी में रखा है. और बाकी सब ईमेल अलग जगह रखे जाते हैं.

गूगल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर डग आबेरडीन ने कहा, "कौन से मैसेज ज्यादा अहम हैं, इसका फैसला करने के लिए जीमेल बहुत सारे सिग्नलों का इस्तेमाल करती है. और जैसे जैसे आप जीमेल को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करेंगे, यह बेहतर होता जाएगा. तब आपके मैसेजों की छटनी यह और बेहतर तरीके से करेगा."

डग इसे आसान शब्दों में समझाते हुए कहते हैं कि उन लोगों के मैसेज को ज्यादा अहमियत दी जाएगी, जिन्हें आप ज्यादा ईमेल भेजते हैं. गूगल की साइट के मुताबिक रोजाना 294 अरब ईमेल भेजे जाते हैं. इस हिसाब से इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता औसतन 150 मैसेज भेजते या पाते हैं.

डग कहते हैं, "लोग हमें हमेशा बताते रहते हैं कि उन्हें ज्यादा ईमेल मिल रहे हैं और अक्सर वे इससे काफी खुश होते हैं. लेकिन किस मेल को पहले पढ़ना चाहिए और किसे बाद में, इस बात का फैसला करने में वक्त खर्च होता है." जीमेल का यह नया टूल इसी वक्त को बचाने की कोशिश है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें