1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जुड़वां बच्चों की दिल छूने वाली हरकत

२० जनवरी २०१६

जुड़वां बच्चों की मां के गर्भ से ही दोस्ती और दुश्मनी के किस्से तो बहुत हैं, लेकिन पैदा होने के तुरंत बाद एक दूसरे का हाथ थामे बच्चों के वीडियो ने लाखों लोगों का दिल छू लिया है.

28.01.2015 DW Feature Buenos dias, Zwillinge

यह समय से पहले जन्मे जुड़वां बच्चों का वीडियो है जो वायरल हो गया है. बाप की छाती से चिपके जुड़वां भाई-बहनों क्रिस्टियाना और क्रिस्टियान का यह वीडियो नई नवेली मां आंथेया जैक्सन रशफोर्ड ने 13 जनवरी को पोस्ट किया था. इन जुड़वां बच्चों का जन्म 28वां हफ्ता पूरा होने के बाद ही हो गया था और उनका वजन एक किलो से भी कम था.

इंसान सामाजिक जीव होता है और दूसरे इंसानों के करीब होना चाहता है. गर्भ में जुड़वां बच्चों द्वारा किए जाने वाले व्यवहार पर हुए रिसर्चों के अनुसार इसकी शुरुआत बच्चों के जन्म लेने से पहले ही हो जाती है. पुराने अध्ययनों के अनुसार बच्चे पैदा होने के कुछ घंटों के अंदर ही आस पास के लोगों की भाव भंगिमा की नकल कर सकते हैं और सामाजिक संबंधों के लिए तैयार होते हैं. इटली में हुए एक रिसर्च के अनुसार 14 हफ्ते के बाद ही गर्भ में बच्चे संपर्क के लिए तैयार हो जाते हैं और 18 हफ्ते के बाद तो एक दूसरे को छूने भी लगते हैं.

इस वीडियो को बुधवार तक 90,000 बार शेयर किया जा चुका है और 66 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे देखा है.

एमजे/आईबी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें