1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जुड़वां बेटियों के दो समलैंगिक बाप

२२ जनवरी २०११

ऑस्ट्रेलिया के कोर्ट ने दो समलैंगिकों को जुड़वां बेटियों के बाप होने का अधिकार दिया है. किराए की कोख से समलैंगिक दंपति ने हासिल किया जुड़वां बेटियों के बाप बनने का गौरव.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

ऑस्ट्रेलियाई अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि समलैंगिक दंपति के दोनों पुरुषों को किराए की कोख के जरिए जन्मीं बेटियों पर बाप का अधिकार मिलेगा. इन बेटियों को भारत में किराए की कोख लेकर पैदा किया गया. ऑस्ट्रेलिया के एक न्यूज चैनल पर इस बारे में खबर दिखाई गई है.

बेटियों के जन्म के लिए इस समलैंगिक दंपति ने भारत में किराए की कोख ली. डॉक्टरों ने इन दोनों के शुक्राणु को एक अज्ञात महिला के अंडाणुओं के साथ संयोग कराया और फिर किराए की कोख में उसे डाल दिया गया. पिछले साल इस प्रक्रिया से जुड़वां बेटियां पैदा हुईं. अब कोर्ट ने अपने फैसले के जरिए परिवार की एक नई परिभाषा गढ़ दी है. पहले मां और पिता के मिलने से परिवार बनता था लेकिन अब दो पिता या दो मां मिल कर भी एक परिवार बना सकते हैं.

तस्वीर: Katrin Gänsler

ऑस्ट्रेलिया में पारिवारिक मामले देखने वाली वकील और लॉ इस्टीट्यूट ऑफ विक्टोरिया की अध्यक्ष कैरोलिन काउंसल ने इस फैसले के बाद कहा, "महत्वपूर्ण यह है कि अब ऑस्ट्रेलिया में बच्चों की जिम्मेदारी संयुक्त रूप से होगी."

पिछले कुछ सालों से दुनिया भर में समलैंगिक लोगों के अधिकारों पर चर्चा हो रही है और कोर्ट के फैसले भी इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं. सदियों तक दबे छुपे रहने वाले समलैंगिक रिश्तों के बारे में अब खुल कर बात होने लगी है और कई मशहूर हस्तियों ने तो अब सार्वजनिक रूप से खुद को समलैंगिक घोषित कर दिया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें