1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जुल्करनैन हैदर के कॉन्ट्रैक्ट पर रोक

११ नवम्बर २०१०

कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों को तोड़ने का आरोप लगाते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विकेटकीपर जुल्करनैन हैदर के कॉन्ट्रैक्ट पर रोक लगा दी है. दुबई में होटल से हैदर के भागने की जांच के लिए बोर्ड ने समिति का गठन भी कर दिया है.

तस्वीर: AP

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि जुल्करनैन ने कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों को तोड़ा है. "पीसीबी ने अनुंबध के नियमों का उल्लंघन करने के चलते जुल्करनैन के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर रोक लगा दी है और उनके अचानक लापता होने के मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों की एक समिति का गठन कर दिया है."

पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर जुल्करनैन हैदर सोमवार को दुबई में एक होटल से लापता हो गए थे और इस संबंध में उन्होंने टीम मैनेजमेंट को भी कोई जानकारी नहीं दी. पाकिस्तानी टीवी चैनल के साथ बातचीत में हैदर ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में पाकिस्तान की जीत में मदद के बाद उन्हें दुबई में जान से मारने की धमकी मिली थी.

जुल्करनैन ने उस मैच में नाबाद 19 रन बनाए जिससे मैच का पांसा पलट गया और दुबई में पाकिस्तान ने एक विकेट से जीत हासिल की. यह मैच शुक्रवार को खेला गया. इसके बाद हैदर सोमवार को खेले जाने वाले मैच के लिए नदारद रहे.

दक्षिण अफ्रीका ने 57 रनों से मैच जीतकर पांच मैचों की सीरिज 3-2 से अपने नाम कर ली. हैदर का कहना है कि सट्टेबाज आखिरी वनडे मैच को फिक्स करना चाहता था और जब उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई.

पाकिस्तान टीम के मैनेजर इंतिखाब आलम, सुरक्षा मामलों के अधिकारी ख्वाजा नजम और पीसीबी अधिकारी सुभान अहमद जुल्करनैन के अचानक लापता होने की जांच करने वाली समिति में शामिल हैं. बोर्ड ने अपने बयान में कहा है कि पीसीबी हैदर के साथ संपर्क साधने की कोशिश में जुटा है लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है.

ऐसी रिपोर्टें हैं कि हैदर ने ब्रिटेन में राजनीतिक शरण मांगी है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. पाकिस्तान सरकार ने साफ कर दिया है कि दुबई से भागकर लंदन पहुंचे हैदर की कोई मदद नहीं की जाएगी. हालांकि आईसीसी हैदर की मदद के लिए आगे आता दिखाई दे रहा है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें