1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जेल में बंद चरमपंथियों से पूछताछ होगी

१६ जुलाई २०११

मुंबई बम धमाकों की जांच में महाराष्ट्र का आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) अब कर्नाटक और गुजरात की जेल में बंद इंडियन मुजाहिदीन सदस्यों से पूछताछ कर सकता है. बुधवार को हुए धमाके में मृतकों की संख्या बढ़कर 19 हुई.

तस्वीर: dapd

महाराष्ट्र के एक पुलिस अधिकारी ने बताया, "कर्नाटक से एक पुलिस टीम आई है जो हमारी मदद कर रही है. महाराष्ट्र से एक एटीएस टीम कर्नाटक और अहमदाबाद जाएगी. यह टीम जेल में बंद इंडियन मुजाहिदीन सदस्यों से पूछताछ करेगी." एटीएस टीम इंडियन मुजाहिदीन के जिस सदस्य से पूछताछ करने की कोशिश में है उसका नाम दानिश रियाज है. रियाज को 2008 में अहमदाबाद के सिलसिलेवार बम धमाके के मामले में पकड़ा गया.

कर्नाटक में पुलिस रियाज और इकबाल भकटल के परिवार वालों से पूछताछ कर सकती है. रियाज और भटकल उस गुट में शामिल रहे हैं जिन्होंने इंडियन मुजाहिदीन की शुरुआत की.

मुंबई में हुए बम धमाकों में घायल एक और व्यक्ति की मौत हो गई है, जिससे मरने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 19 हो गया है. 42 साल के बाबूलाल दास की मौत हुई. गंभीर रूप से घायल 20 लोगों का अब भी मुंबई के अस्पतालों में इलाज चल रहा है. जावेरी बाजार, ओपेरा हाउस और दादर में हुए बम धमाकों में 19 लोग मारे गए जबकि 130 से ज्यादा घायल हुए.

तस्वीर: dapd

विस्फोटों के बाद से ही आलोचना झेल रहे महाराष्ट्र के गृह मंत्री आरआर पाटील को कुछ राहत मिली है. शुक्रवार को मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा था कि गृह मंत्रालय एनसीपी पार्टी को दिया जाना एक गलती थी. लेकिन शनिवार को उन्होंने पाटील की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह अच्छा काम कर रहे हैं. सर्वदलीय बैठक के बाद चव्हाण ने पाटील के कामकाज को अच्छा बताया और कहा कि धमाकों की जांच का काम उन्हीं की देखरेख में चल रहा है.

चव्हाण के मुताबिक उपमुख्यमंत्री अजीत पवार भी उनसे सहयोग कर रहे हैं और मिलकर ही सरकार को चलाया जा रहा है. चव्हाण गठबंधन सरकार में साझेदार एनसीपी के लिए अब रुख में नरमी बरत रहे हैं. इससे पहले अहम मंत्रालय एनसीपी को दिए जाने के फैसले के खिलाफ उन्होंने बयान दिया था. इस बीच राज्य में पोटा और टाडा जैसे कड़े कानूनों को बनाने के लिए आवाज उठ रही है ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें