1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जैक्सन के पिता ने मिल्कियत से हिस्सा मांगा

८ नवम्बर २००९

पॉप स्टार माइकल जैक्सन के पिता अपने दिवंगत बेटे की मिल्कियत में से अपने लिए हिस्सा चाहते हैं. उनका कहना है कि अंतिम दिनों में माइकल जैक्सन उन्हें वित्तीय मदद दे रहे थे. 15 हज़ार डॉलर से ज़्यादा के भत्ते की मांग.

15 हज़ार डॉलर से ज़्यादा मासिक भत्ते की मांगतस्वीर: AP

पॉप म्यूज़िक के बादशाह माइकल जैक्सन की 25 जून को मौत हो गई थी. माइकल के 81 वर्षीय पिता जो जैक्सन ने लॉस एजेंलिस की अदालत में याचिका दायर की है. उनका कहना है कि जिस तरह माइकल की मां कैथरीन के लिए मिल्कियत से भत्ता निर्धारित किया गया है वैसे ही उनके लिए किया जाना चाहिए.

'माइकल ने आख़िरी दिनों में मदद की'तस्वीर: Columbia d (Sony BMG)

अदालत माइकल जैक्सन की मां कैथरीन के लिए मासिक भत्ते के रूप में 30 हज़ार डॉलर की रक़म को मंज़ूरी दे चुकी है. इसके अलावा माइकल के तीन बच्चों की परवरिश के लिए हर महीने 60 हज़ार डॉलर निर्धारित किए गए हैं.

जो जैक्सन के काग़ज़ातों के मुताबिक़ अमेरिका की सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत उन्हें हर महीने 1,700 डॉलर का भत्ता मिलता है जबकि उनका ख़र्चा हर महीने 15 हज़ार डॉलर से भी ज़्यादा है. जो जैक्सन डायबिटिज़ से पीड़ित हैं और उन्हें 1998 में दिल का दौरा पड़ चुका है.

कोर्ट में दायर की गई याचिका में हर महीने ख़र्चे के लिए 15 हज़ार डॉलर से ज़्यादा की रक़म का भुगतान करने का प्रस्ताव रखा गया है.

इनमें 1,500 डॉलर मकान के किराए के लिए, 2,500 डॉलर रेस्टॉरेन्ट के ख़र्चे के लिए और 5,000 डॉलर होटल और हवाई यात्रा के लिए निर्धारित किए गए हैं. जो जैक्सन के वकील का कहना है कि मासिक भत्ता के संबंध में फ़ैसला लेते समय कोर्ट को ध्यान में रखना चाहिए कि जैक्सन के पिता के पास आय का कोई और साधन नहीं है और माइकल उन्हें मदद दे रहे थे.

जो जैक्सन का कहना है कि माइकल जैक्सन ने अपने आख़िरी दिनों में उनकी वित्तीय रूप से सहायता की थी और इस बात को जैक्सन की मिल्कियत की देखरेख कर रहे जॉन ब्रान्का और जॉन मैक्कलेन भी जानते हैं.

माइकल जैक्सन की मां कैथरीन जैक्सन लॉस एंजेलिस में रहती हैं जबकि पिता जो जैक्सन लास वेगास में रहते हैं. माइकल जैक्सन और उनके पिता के बीच रिश्ते मधुर नहीं रहे हैं और माइकल ने आरोप लगाया था कि करियर के शुरूआती दौर में उनके पिता उनकी और भाईयों की पिटाई करते थे. 2002 में माइकल जैक्सन की मिल्कियत में से जो जैक्सन को हिस्सा नहीं मिला था.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें