1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जॉन से सीखते अनिल कपूर

२० जनवरी २०१३

अनिल कपूर की ख्वाहिश है कि वह 90 साल तक फिल्मों में अदाकारी करते रहें. फिलहाल वह 53 साल हैं और जॉन अब्राहम जैसे अभिनेताओं को देखकर चुस्त दुरुस्त रहने की प्रेरणा हासिल कर रहे हैं.

तस्वीर: AP

दिग्गज अभिनेता और सोनम कपूर के पिता अनिल कहते हैं, "जॉन अब्राहम जैसे जवान और चुस्त दुरुस्त एक्टर मुझे इस उम्र में भी अच्छे आकार में बने रहने के लिए प्रेरणा देते हैं. उनकी बॉडी, मसल्स और फिटनेस का स्तर हैरान करने वाला है."

बॉलीवुड में 1979 से अदाकारी का जलवा दिखा रहे अनिल अपनी नई फिल्म शूटआउट एट वडाला को लेकर काफी उत्साहित हैं. फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला की सीक्वल है. एक्शन से भरपूर इस फिल्म के बारे में वह ऐसे पुलिस अफसर की भूमिका निभा रहे हैं, जिसे बहुत दौड़ भाग करनी पड़ती है. अनिल को लगता है कि ऐसी भूमिकाओं का उन पर दूसरे ढंग से असर पड़ रहा है, "अगर मैं भगवान की कृपा से इसी तरह की फिल्में और इस तरह के अभिनेताओं के साथ काम करता रहा तो मैं पक्का 90 साल तक काम करने के काबिल रहूंगा."

तस्वीर: UNI

पांच बार बेस्ट एक्टर या बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का फिल्मफेयर जीत चुके अनिल एकता कपूर की इस फिल्म की कहानी के बारे में कहते हैं, "लंबे समय बाद में एक्शन से भरपूर एक थ्रिलर कर रहा हूं. जब एसीपी की भूमिका मुझे मिली तो मैं रोमांचित हो उठा." फिल्म एक मई को रिलीज होगी.

वैसे बॉलीवुड में यह साल कॉमिक्स के अगले की अंक की तरह सीक्वलों का है. रेस 2, मर्डर 3, साहब, वीबी और गैंगस्टर रिटर्न्स, कृष 3, धूम 3, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई 2 और आशिकी 2 जैसी फिल्में रिलीज होंगी. इन फिल्मों को नामी निर्माता बना रहे हैं. मौलिक कहानियां तो इस बार भी छोटे बजट की फिल्मों में ही ज्यादा दिखाई पड़ेगी.

ओएसजे/एजेए (पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें