1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जॉब्स के सिराहने पर बिल गेट्स की चिट्ठी

३१ जनवरी २०१२

स्टीव जॉब्स और बिल गेट्स, किशोरावस्था में दोनों दोस्त बने और वक्त बीतने के साथ कट्टर प्रतिद्वंद्वी हो गए. लेकिन जब जॉब्स की दुनिया से जाने की बारी आई तब गेट्स ने एक चिट्ठी लिखी. यह चिट्ठी जॉब्स के सिराहने पर रही.

तस्वीर: dapd

एप्पल के सह संस्थापक स्टीव जॉब्स जब जिंदगी की आखिरी सांसें गिन रहे थे तब उनके सिराहने पर बिल गेट्स की एक चिट्ठी थी. जॉब्स की पत्नी लॉरेन के मुताबिक स्टीव ने बिल के खत की काफी तारीफ की. जॉब्स ने मुस्कुराते हुए वह चिट्ठी पढ़ी. माइक्रोसॉफ्ट के सह संस्थापक बिल गेट्स ने खत में लिखा, "तुमने जो काम किया और तुमने जो कंपनी तैयार की, उसे लेकर तुम्हें गर्व होना चाहिए."

गेट्स ने खत में जॉब्स के बच्चों का भी जिक्र किया. स्टीव जॉब्स के निधन से पहले बिल गेट्स एक बार उनसे मिलने भी गए. दोनों ने काफी देर तक अपनी जवानी के दिनों याद किया. दोनों के बीच इस पर चर्चा हुई कि सूचना तकनीक की क्रांति किस दिशा में जा रही है.

स्टीव जॉब्स का बीते साल अक्टूबर में निधन हुआ. दुनिया को मैकिंटॉस कंप्यूटर, आईपॉड, आईफोन और आईपैड जैसी क्रांतिकारी मशीनें देने वाले जॉब्स पैंक्रियाज के कैंसर से पीड़ित थे. जॉब्स की मौत के बाद उनकी जीवनी बाजार में आई. बिल गेट्स के मुताबिक जॉब्स की पत्नी इस बात को स्वीकार करती हैं कि जीवनी में बिल और स्टीव के बीच एक अनकहे रिश्ते पर प्रकाश नहीं डाला गया है. गेट्स के मुताबिक लॉरेन ने मुझसे कहा, "देखिए, आप दोनों में एक दूसरे के प्रति जो सम्मान का भाव था, उसकी झलक जीवनी में नहीं मिलती है." लॉरेन ने ही गेट्स को बताया कि जॉब्स ने उनकी चिट्ठी अपने सिरहाने पर रखी थी.

बिल गेट्सतस्वीर: dapd

बिल गेट्स और स्टीव जॉब्स की दोस्ती किशोरावस्था में हुई. तब दोनों कंप्यूटर बनाना चाह रहे थे. कंप्यूटर बनाने के शौकीनों की बैठक के जरिए दोनों का परिचय हुआ. इसके बाद स्टीव जॉब्स ने मैकिंटॉस कंप्यूटर बनाना शुरू किया. गेट्स ने इन कंप्यूटरों के लिए सॉफ्टवेयर बनाए. लेकिन धीरे धीरे दोनों के रास्ते अलग हो गए. जॉब्स और गेट्स के बीच कंप्यूटर का ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने की होड़ शुरू हो गई. एप्पल ने गेट्स पर सॉफ्टवेयरों के फीचर चुराने के आरोप लगाए.

जवानी आने तक दोनों की प्रतिद्वंद्विता चरम पर पहुंच गई. एक तरफ मैक था तो दूसरी तरफ विडोंज. प्रतिस्पर्द्धा के बीच स्टीव जॉब्स ने कई बार बिल गेट्स की उन्हीं के मुंह पर की आलोचना भी की. गेट्स के मुताबिक, "उन्होंने मेरे साथ काफी वक्त गुजारा. ऐसे कई मौके रहे जब स्टीव ने मेरी आलोचना की. अगर आप बहुत तल्ख आलोचनाओं को खोजने की कोशिश करेंगे तो आपको सूची मिल जाएगी."

जीवनी में जॉब्स ने बिल गेट्स को अकल्पनाशील और दूसरों के विचार चुराने वाला शख्स बताया. लेकिन गंभीर बीमारी के बाद जब जॉब्स मौत की शैया पर लेटे तो दुश्मन बने पुराने दोस्त फिर साथ आए. दोनों ने सुख दुख बांटे. हाल ही में एक इंटरव्यू में बिल गेटस ने आईफोन और आईपैड के जनक स्टीव जॉब्स की तारीफ की. बिल गेट्स के मुताबिक जॉब्स एक विलक्षण इंसान थे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें