1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जोकोविच फेडरर में नंबर वन की टक्कर

१६ अक्टूबर २०१२

चीन में दो टूर्नामेंट जीतने के बाद नोवाक जोकोविच रोजर फेडरर के और नजदीक आ गए हैं. जोकोविच ने एक के बाद एक शंघाई और बीजिंग में जीत दर्ज की है.

तस्वीर: Reuters

नोवाक जोकोविच फेडरर से सिर्फ 195 अंकों से पीछे हैं. अब उनका उद्देश्य है कि 2012 में इस अंतर को पाट कर कैसे नंबर वन की जगह अपने कब्जे में ली जाए. जोकोविच कहते हैं, "इस समय पहले नंबर पर पहुंचना मेरा सबसे बड़ा लक्ष्य है. यही है जिस पर मेरी नजर है. निश्चित ही वहां पहुंचना मेरे विश्वास को बहुत मजबूत करेगा और नंबर वन की रेस में मुझे आगे भी बढ़ाएगा. मेरा उद्देश्य अभी पूरा नहीं हुआ है. मुझे अभी अच्छे इनडोर गेम खेलने हैं."

फेडररतस्वीर: AP

बाजेल में होने वाले टूर्नामेंट में रोजर फेडरर और एंडी मरे कुछ हफ्तों में पैरिस मास्टर्स के दौरान फिर आमने सामने होंगे. मेरा सीजन अविश्वसनीय रहा. 2011 की तुलना में नतीजों के तौर पर मैं पहले नंबर पर नहीं था. लेकिन मैंने तीन ग्रैंड स्लैम जीते थे. इस साल एक ही जीता हूं. लेकिन साल अच्छा था. इस स्तर पर आप हमेशा सारे मैच नहीं जीत सकते. लेकिन मैं हर मैच का आनंद ले रहा हूं. 2011 से पहले मैं टॉप खिलाड़ियों के खिलाफ हर मैच हार रहा था, खासकर विशेष मैच. लेकिन यह बदला. 2011 में मैंने करीब करीब सभी मैच जीते."

नडालतस्वीर: Reuters

इस साल जुलाई में जोकोविच को फेडरर ने पहले नंबर से हटा दिया था. फेडरर के फिलहाल 12,165 अंक हैं. लेकिन जोकोविच की शंघाई मास्टर्स में शानदार जीत के बाद वह 11,970 पर पहुंच गए हैं. अब दोनों खिलाड़ियों के बीच अंतर सिर्फ 195 अंकों का है.

एंडी मरे 7,690 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. रफाएल नडाल चौथे पर 6,995 अंकों के साथ हैं.

एएम/एमजे (एएफपी, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें