1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

झप्पी ने डाला मुन्ना को मुश्किल में

१८ अप्रैल २००९

यूपी की मुख्यमंत्री मायावती के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में समाजवादी पार्टी महासचिव और अभिनेता संजय दत्त के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज हुई है. संजू ने मायावती को कथित 'जादू की झप्पी-पप्पी' देने की बात कही थी.

प्रतापगढ़ की रैली में दिया संजू का बयान विवाद मेंतस्वीर: UNI

प्रतापगढ़ के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री मायावती के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में संजय दत्त के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई गई है. यह एफ़आईआर 16 अप्रैल को के.पी. हिंदू कॉलेज में हुई समाजवादी पार्टी की रैली के दौरान संजय दत्त के इस बयान के आधार पर दर्ज कराई गई है कि वह प्रतापगढ़ के लोगों को जादू की झप्पी देंगे और अगर उन्हें मौक़ा दिया गया तो बीएसपी की सुप्रीमो मायावती को भी इसी तरह ''झप्पी पप्पी'' दी जाएगी.

इससे पहले प्रतापगढ़ की मजिस्ट्रेट पिंकी जोवल ने शनिवार को कहा, ''हमने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए संजय दत्त को नोटिस जारी किया है. उन्होंने चुनावी रैली के दौरान मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक बातें कही थीं.''

ज़िला मजिस्ट्रेट ने कहा, ''संजय दत्त का बयान एक महिला की गरिमा के ख़िलाफ़ है.'' इससे पहले 14 अप्रैल को मउ ज़िले में सांप्रदायिक टिप्पणी करने के मामले में भी संजय दत्त के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराई गई थी.

रिपोर्ट - एजेंसियां, ए कुमार

संपादन - एस जोशी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें