1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

झामुमो करेगी भाजपा नीत सरकार का समर्थन

३० अप्रैल २०१०

झारखंड में राजनीतिक संकट बना हुआ है. भाजपा विधायकों ने शिबू सोरेन की सरकार से समर्थन वापसी का पत्र राज्यपाल को नहीं सौंपा है जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चे ने भाजपा को मुख्यमंत्री का पद देने के संकेत दिए हैं.

तस्वीर: AP

भाजपा ने शिबू सोरेन की सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा कर दी थी और झामुमो द्वारा माफ़ी मांगे जाने के बाद भी अपना रुख बदलने को तैयार नहीं थी. विधायकों को राज्यपाल से मिलकर समर्थन वापसी का पत्र देना था लेकिन गुरुवार को दो-दो बार समय लेकर उसे रद्द कर दिया गया.

भाजपा नेता विचार विमर्श में लगे थे तो झारखंड मुक्ति मोर्चा ने आदिवासी कार्ड खेलते हुए भाजपा की अगुआई वाली सरकार का समर्थन करने की पेशकश की है. विधायक दल के नेता हेमंत सोरेन ने भाजपा अध्यक्ष नितीन गडकरी को एक पत्र लिखकर कहा है कि उनकी पार्टी भाजपा की अगुआई वाली सरकार को समर्थन देने के लिए तैयार है. गुरुवार रात सोरेन ने पत्रकारों को कहा कि झामुमो भाजपा को समर्थन देने के लिए तैयार है. भाजपा नेता आकर बातचीत करें.

गडकरी को पत्रतस्वीर: UNI

पत्रकारों के पूछे जाने पर हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी पार्टी की एकमात्र शर्त यह है कि मुख्यमंत्री आदिवासी हो. उन्होंने कहा कि झामुमो नहीं चाहती है कि प्रांत में राजनीतिक अस्थिरता की स्थिति बने, ऐसे में शिबू सोरेन मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने को तैयार हैं.

शिबू सोरेन के बेटे हेमंत सोरेन के इस प्रस्ताव पर भाजपा ने अभी कुछ नहीं कहा है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में इस मामले पर विचार-विमर्श के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. झारखंड की भावी सरकार का स्वरूप क्या होगा और झामुमो उसमें शामिल होगी या नहीं, इस सवाल पर हेमंत सोरेन ने कहा कि जो कुछ भी होगा वह गठबंधन दलों की बैठक में ही तय होगा.

पार्टी के ही विधायक साइमन मरांडी द्वारा संप्रग के साथ सरकार बनाने की बात कहे जाने के सवाल पर झामुमो विधायक दल के नेता ने इससे अनभिज्ञता जताई. कांग्रेस के झारखंड प्रभारी केशवराव ने 'वेट एंड वाच' की बात कही है तो प्रदेश की ज़मीनी हालत जानने के लिए कांग्रेस ने अपने प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बलमुचू को दिल्ली तलब किया है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: एम गोपालकृष्णन

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें