1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

झुग्गियों में आग से जला रूबिना का घर

५ मार्च २०११

मुंबई में झुग्गियों की एक बस्ती में आग लगने से करीब 2 हजार लोग बेघर हुए हैं जबकि 21 लोग लपटों में झुलस गए. बेघर होने वालों में स्लमडॉग मिलियनेयर की स्टार रूबिना अली भी है. कई घंटों के बाद पाया जा सका आग पर काबू.

तस्वीर: AP

आग की लपटों पर काबू पाने की कोशिशों मे 21 लोग झुलस गए हैं. इनमें दो फायरमैन भी हैं. बांद्रा रेलवे स्टेशन के पास झुग्गियों में अचानक आग लग गई जिससे सैकड़ों झुग्गियां जल कर राख हो गई. इनमें 12 साल की रूबिना अली की झुग्गी भी है जिन्होंने ऑस्कर अवॉर्ड विजेता फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर में लतिका की भूमिका निभाई है जो उस फिल्म के मुख्य किरदारों में है.

रूबिना अली ने बताया, "हम अपने परिवार के साथ घर पर टीवी देख रहे थे जब एक पड़ोसी ने आकर हमें आग के बारे में बताया. हम जल्दी से बाहर आए तो देखा कि हमारा कीमती सामान, किताबें, फोटो, अखबारों की क्लिपिंग सहित फिल्म से जुड़ी कई अन्य यादें जल गईं. रूबिना के मुताबिक उनकी मदद के लिए अभी तक कोई भी आगे नहीं आया है.

गरीबनगर झुग्गियों में आग तीन घंटे से ज्यादा लगी जिस पर काबू पाने के लिए 34 फायर इंजन की मदद ली गई. फिल्म की सफलता के बाद निर्देशक डैनी बॉयल और निर्माताओं ने फिल्म में काम करने वाले बच्चों को नए घर दिए.

रूबिना अली के साथ काम करने वाले अजहरूद्दीन इस्माल भी एक नए अपार्टमेंट में रह रहे हैं. बॉयल की ओर से बनाए गए ट्रस्ट का कहना है कि रूबिना अली को नया घर जल्द ही मिल जाएगा.

रूबिना के पिता रफीक अली का कहना है कि परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित देखकर उन्हें सांत्वना मिल रही है लेकिन बेटी से जुड़ी कई यादें अब राख में तब्दील हो गई हैं. सब कुछ खो गया है. बांद्रा के पास गरीब नगर झुग्गियों में आग शुक्रवार रात लगी और उस पर कई घंटों बाद ही काबू पाया जा सका.

आग का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार गैस सिलिंडर फटने आग फैल गई. कुछ लोगों ने झुग्गियों में आग जानबूझकर लगाए जाने के भी आरोप लगाए हैं लेकिन अभी पक्के तौर पर कुछ कहना मुश्किल है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें