1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टकराव के रास्ते पर टेनिस के त्रिदेव

३१ मई २०१२

टेनिस के तीन धुरंधर फिर एक दूसरे से टकराने की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. रोजर फेडरर, रफायल नडाल और नोवाक जोकोविच फ्रेंच ओपन में आगे बढ़ते ही जा रहे हैं. तीनों रिकॉर्ड बनाना चाहते हैं.

तस्वीर: Reuters

नंबर तीन खिलाड़ी रोजर फेडरर ने रोमानिया के आद्रियान उनगुर को आसानी से हराया. नतीजा 6-3, 6-2, 6-7 (6), 6-3 से फेडरर के नाम रहा. जीत के साथ ही फेडरर ने टेनिस में एक और रिकॉर्ड बना डाला. 16 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुके फेडरर अब बड़े टूर्नामेंटों में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. वह 234 मैच जीत चुके हैं. ग्रैंड स्लैम मुकाबलों में उन्होंने अब तक सिर्फ 35 बार हार का मुंह देखा है.

2003 से टेनिस कोर्ट पर डटे इस स्विस खिलाड़ी के नाम लगातार 237 हफ्तों तक नंबर एक खिलाड़ी बने रहने का रिकॉर्ड भी है. लेकिन फेडरर जनवरी 2010 के बाद कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीत पाए हैं. इस सत्र के चार ग्रैंड स्लैम खिताबों में वह चार मैच ही हारे हैं. लेकिन खिताब चूमने के लिए तो उन्हें एक भी मैच नहीं हारना होगा.

तस्वीर: dapd

फेडरर कहते हैं, "आक्रामक खेलने से अच्छा है कि उन्हें अपने आप को दिखाने का कुछ मौका दिया जाए. मैं बहुत लंबे समय से खेल रहा हूं. हालांकि मैं अपने आप से जीत की उम्मीद करता हूं लेकिन कई बार आपको लगता है कि आप अच्छा कर रहे हैं, तभी आप कई बार हार से चौंक जाते हैं."

वहीं पहला फ्रेंच ओपन जीतने की चाह पाले सर्बिया के नोवाक जोकोविच भी आसानी से तीसरे दौर में प्रवेश कर गए. दुनिया के नंबर एक खिलाडी जोकोविच ने स्लोवानिया के ब्लाज कावकिक को 6-0, 6-4, 6-4 से हरा कर घर भेज दिया. जोकोविच के पास लगातार चार ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका है. लेकिन उनकी राह में नडाल नाम की सबसे बड़ी बाधा खड़ी है. स्पेन के बाएं हाथ के खिलाड़ी नडाल अब तक छह बार फ्रेंच ओपन जीत चुके हैं.

गुरुवार को नडाल सांतवां फ्रेंच ओपन अपने नाम करने के अभियान को आगे बढ़ाएंगे. रूसी टेनिस स्टार मारिया शारापोवा भी आगे बढ़ने की कोशिश करेंगी. महिलाओं की रैंकिंग में नंबर दो पर आईं शारापोवा का मुकाबला जापान की अयुमी मोरिटा से होगा. वहीं नंबर चार खिलाड़ी पेट्रा क्वितोवा का सामना पोलैंड की अग्निएस्का रादवांस्का से होगा. रादवांस्का वीनस वीलियम्स को फ्रेंच ओपन से बाहर कर चुकी हैं.

ओएसजे/एमजे (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें