1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टल गया सचिन का सौवां शतक

५ सितम्बर २०११

दुनिया का सबसे बड़ा बल्लेबाज भी 99 के फेर में फंस कर रह गया और सचिन तेंदुलकर का सौवां अंतरराष्ट्रीय शतक कम से कम डेढ़ महीने के लिए टल गया. चोट की वजह से वह इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए हैं.

Mumbai Indians captain Sachin Tendulkar sets field during the Indian Premier League (IPL) cricket match against Kings XI Punjab in Mumbai, India, Monday, May 2, 2011. (AP Photo/Rajanish Kakade)
तस्वीर: AP

पैर की अंगुली में चोट की वजह से सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड में बची हुई सीरीज में नहीं खेल पाएंगे और बुरी तरह चोटिल टीम इंडिया को यह इस दौरे का सबसे बड़ा झटका लगा है. तेंदुलकर चोट के साथ ही कुछ दिनों से खेल रहे थे लेकिन जब यह बर्दाश्त से बाहर हो गया तो उन्होंने डॉक्टरों से सलाह ली और दूसरे वनडे से ठीक पहले उन्हें अनफिट घोषित कर दिया गया.

तस्वीर: AP

बारिश की वजह से रद्द किए गए पहले वनडे में 38 साल के सचिन नहीं खेल पाए, जबकि दूसरे वनडे से ठीक पहले टीम इंडिया के मैनेजर शिवलाल यादव ने बताया, "सचिन तेंदुलकर को सीरीज से हटना पड़ा है और वह आने वाले चार हफ्तों तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे."

पांच महीने से 99 के फेर में फंसे सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड दौरे में चार टेस्ट मैच खेले, जिसमें सभी आठ पारियों में बल्लेबाजी की. पर वह सौवां शतक नसीब नहीं हुआ. सिर्फ आखिरी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में वह 90 की दहाई में पहुंच पाए लेकिन उसे भी तीन अंकों की संख्या में बदलने में नाकाम रहे. सचिन के करियर में यह गिना चुना मौका है, जब उन्हें एक शतक के लिए इतना लंबा इंतजार करना पड़ा रहा है.

लेकिन उनसे कहीं ज्यादा इंतजार क्रिकेट प्रेमियों, समीक्षकों और क्रिकेट कमेंटेटरों को है, जो क्रिकेट के मौजूदा दौर के सबसे बड़े खिलाड़ी को एक और कीर्तिमान पर खड़ा देखना चाह रहा है.

जहां तक टेस्ट मैचों का सवाल है, सचिन तेंदुलकर ने इस साल जनवरी के पहले हफ्ते में केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 146 रन की पारी खेली. इसके बाद से टेस्ट मैचों में वह 100 का आंकड़ा नहीं छू पाए. वनडे मैचों में उन्होंने वर्ल्ड कप में दो शतक जरूर बनाए और इस तरह उनके अंतरराष्ट्रीय शतकों की कुल संख्या 99 पर पहुंच गई. लेकिन उन्होंने अपना आखिरी शतक 12 मार्च को नागपुर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया, जिसके बाद से उनका बल्ला खामोश नजर आ रहा है.

तस्वीर: AP

भारत को अब अगले महीने अक्तूबर में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी जमीन पर पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. पहला मैच 14 अक्तूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. अगर सचिन तब तक फिट हो गए, तो वह उस सीरीज में जरूर खेलना चाहेंगे. लेकिन अगर वह उस सीरीज तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए या उन्होंने खुद को वनडे से दूर रखने का फैसला किया, तो क्रिकेट की दुनिया को उनके सौवें शतक के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे का इंतजार करना होगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से उसी की धरती (मेलबर्न) पर खेलना है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः महेश झा

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें