1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टाइगर वुड्स ने माफ़ी मांगी

२० फ़रवरी २०१०

सेक्स स्कैंडल में फंसे चोटी के गोल्फ़ खिलाड़ी टाइगर वुडस ने तीन महीने की चुप्पी के बाद सार्वजनिक माफ़ी मांगी है. उन्होंने कहा, "मेरे जैसे मूर्ख ने पत्नी, मां, बच्चों और अपने चाहने वालों को दुखी किया."

गोल्फ में लौटेंगे पर कब, पता नहींतस्वीर: AP

बीते साल नवंबर में हुए कार हादसे और फिर सेक्स स्कैंडल के ख़ुलासे बाद टाइगर वुडस पहली बार लोगों के सामने आए. फ़्लोरिडा में लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस में वुड्स ने कहा, ''मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने आपको ऐसी शर्मिंदगी में देखूंगा.''

वुडस क़रीब 15 मिनट तक लगातार अपने सेक्स स्कैंडल संबंधी विवाद पर बोलते रहे. इस दौरान उन्होंने ख़ुद को ही हर चीज़ का सीधा क़सूरवार बताया. उन्होंने कहा, ''कई माता पिता अपने बच्चों के लिए मुझे आदर्श मानते थे, मैं ऐसे लोगों से शर्मिंदगी के साथ माफ़ी मांगना चाहता हूं.''

वुडस ने क़बूल किया कि वह पिछले 45 दिनों से गोल्फ़ कोर्स से दूर नशा मुक्ति केंद्र जा रहे हैं और मनोचिकित्सिकों से इलाज करवा रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह गोल्फ़ में वापसी करेंगे लेकिन कब, यह नहीं बताया.

पत्नी के साथ टाइगर वुडसतस्वीर: picture-alliance / dpa

कई महिलाओं से शारीरिक संबंध बना चुके वुडस की पत्नी भी अब उन्हें माफ़ कर चुकी हैं और उनका साथ देने की बात कर रही हैं. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में वुडस ने यह मुद्दा भी उठाया और मीडिया को नसीहत दी कि उनके अफ़ेयरों के बारे में सोचना और खोजबीन करना बंद किया जाए. चोटी के गोल्फर ने कहा, ''जो लोग यह जानना चाहते हैं कि मेरे किस किस से संबंध थे, मैं उनसे यही कहना चाहता हूं कि यह बातें मेरे और मेरी पत्नी के बीच हैं. यह हमारा निजी मामला है.''

मीडिया के व्यहार से खिन्न दिखे वुडस ने कहा, ''अब मुझे आप एक सुधरी हुई चैन की ज़िंदगी जीने का मौक़ा दें. कई लोगों ने ख़बर के चक्कर में मेरी ढाई साल की बच्ची के स्कूल तक पहुंच गए, मेरी मां को परेशान किया गया. यह कोई तरीक़ा नहीं है.''

इस बीच टाइगर की माफ़ी को लेकर अमेरिका में ही तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. पूर्व मास्टर चैंपियन खिलाड़ी बर्नहार्ड लांगर कहते हैं, ''यह वाक़ई उनका निजी मामला है लेकिन वह एक सेलिब्रेटी हैं. मुझे नहीं लगता कि अगर आप एक सेलिब्रेटी हैं तो यह एक निजी मामला रह जाता है.''

इस बीच कई टीवी चैनलों ने वुडस की माफ़ी के दौरान ख़ुद को न बुलाए जाने की निंदा की है. अमेरिका के गोल्फ़ राइटर्स एसोसिएशन के पत्रकारों ने इसका बहिष्कार करने का फ़ैसला किया है. उनका कहना है, ''यह दुनिया भर के लिहाज़ से एक बड़ी ख़बर है. इसमें कुछ ही पत्रकारों को बुलाने से साफ़ है कि मामले से जुड़ी बातें कम ही सुनाई और दिखाई देंगी और कम ही सवाल पूछे जाएंगे. इससे वुडस पर भरोसा वाक़ई में कम होगा.''

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें