1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टाइगर वुड्स फिर से खुश

२२ मार्च २०११

गोल्फ के सितारे 35 साल के टाइगर वुड्स अपनी नई गर्लफ्रेंड आलीसे लाहटी जॉनस्टॉन के साथ खुश हैं. 22 साल की आलीसे की शक्ल बिल्कुल टाइगर की पूर्व पत्नी एलिन नोर्डेग्रेन जैसी है.

पूर्व पत्नी एलिन के साथ टाइगर वुड्सतस्वीर: picture-alliance / dpa

आलीसे की पेडिग्री, यानी नस्ली हिसाब भी काबिले तारीफ है. उसके सौतेले पिता ऐलेस्टेयर जॉनस्टॉन ग्लासगो रेंजर्स क्लब के चेयरमैन हैं, जन्मदाता पिता जेफ लाहटी सेंट लुईस कार्डिनल क्लब में बेसबॉल पिचर रह चुके हैं. और दोनों के नाम आलीसे के नाम से जुड़े हैं. पिछले कुछ महीनों में ब्रिटेन और अमेरिका में दोनों के रोमांस के बारे में सैकड़ों रिपोर्टें छप चुकी हैं. इसलिए भी, क्योंकि गोल्फ खेलकर बेशुमार पैसा कमाने वाले दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी टाइगर वुड्स के खेल के बारे में रिपोर्टों की गुंजाइश थोड़ी कम ही रही है - पिछले 16 महीनों से वे किसी गोल्फ टूर्नामेंट में कामयाब नहीं रहे हैं.

पोर्नो फिल्मों की वेरोनिका से भी वुड्स के संबंध थे.तस्वीर: AP

वैसे कुल मिलाकर टाइगर वुड्स 14 मेजर टाइटल्स जीत चुके हैं, और वह जैक निक्लाउस की 16 जीत के रिकॉर्ड से सिर्फ दो टाइटल्स पीछे हैं. 16 महीने पहले वह एक कार एक्सीडेंट की वजह से चर्चा में आए थे, जिसके बाद पता चला कि शादीशुदा होने के साथ साथ कई महिलाओं के साथ उनके संबंध हैं. इस प्रकरण के बाद पिछले साल अगस्त में एलिन नोर्डेग्रेन से उनकी शादी टूट गई थी. और इस सारे समय के दौरान किसी भी युवती के साथ उनका नाम नहीं जोड़ा जा रहा था.

लेकिन अब हालत बदल गई है. टैबलॉयड के रंगीन पन्ने टाइगर और आलीसे की तस्वीरों से भरे जा रहे हैं. आलीसे के भी अपने स्कैंडल हैं. नशे में धुत्त होकर कार चलाने के आरोप में उन्हें सजा काटनी पड़ी है.

आलीसे के सौतेले पिता ऐलेस्टेयर जॉनस्टॉन इस खबर पर थोड़े अचरज में थे. उनका कहना था, "15 सालों से टाइगर वुड्स मेरा पड़ोसी है और तभी से दोनों एक दूसरे को जानते हैं. वे दोनों एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं. वे साथ हैं? दोनों का कुछ चल रहा है? मुझे तो नहीं लगता."

लेकिन अब टैबलॉयड के रिपोर्टरों को पता है. सबको पता चल जाएगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें