टाइम के टॉप 10 में सचिन की डबल सेंचुरी
१२ दिसम्बर २०१०
सचिन तेंदुलकर ने जिस दिन वनडे क्रिकेट की पहली डबल सेंचुरी बनाई थी, क्रिकेट के इतिहास में वह दिन और वह पल कोई सामान्य नहीं था. उस एक पल में एक सदी से ज्यादा पुराने खेल का एक युग खत्म हो जाने वाला था. इसलिए उस दिन दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स उस लम्हे का गवाह बनने के लिए टीवी के सामने बैठे थे. यही वजह है कि टाइम मैगजीन ने उस लम्हे को साल का सबसे बड़े 10 पलों में शामिल किया है.
टाइम मैगजीन ने साल के 10 सबसे बड़े पलों की एक सूची जारी की है जिसमें सचिन की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली 200 रन की उस पारी को भी जगह दी गई है. मैगजीन ने लिखा है, "खेलों में कुछ मील के पत्थर ऐसे होते हैं जिन तक पहुंचना असंभव ही लगता है. वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक ऐसा ही मील का पत्थर है. इससे पहले किसी इंसान ने कभी एक दिन के अंतरराष्ट्रीय मैच में अपनी टीम के लिए 200 रन नहीं बनाए थे. लेकिन फरवरी में अब तक के सबसे महान रन स्कोरर भारत के सचिन यह जादुई काम कर दिखाया. और वह भी एक शक्तिशाली टीम दक्षिण अफ्रीका के सामने."
सचिन की उस पारी के एक एक पल को टाइम मैगजीन ने याद किया है. मैगजीन कहती है, "जब वह 199 पर पहुंचे, तब ग्वालियर में दर्शक झंडे फहरा रहे थे और गरज रहे थे. वे जानते थे कि वे इतिहास के साक्षी बनने जा रहे हैं. द लिटिल मास्टर कहे जाने वाले नन्हे तेंदुलकर ने दक्षिणी अफ्रीकी फील्डरों को छकाते हुए एक रन लिया और दुनिया के डेढ अरब क्रिकेट फैन्स को एक ऐसा पल दे दिया जिसे वे कभी नहीं भूलेंगे."
रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार
संपादनः एन रंजन