1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टाइम स्कवेयर हमलावर का जिहादी वीडियो

१५ जुलाई २०१०

अमेरिका में न्यू यॉर्क के टाइम स्केवयर पर हमले की साजिश करते पकड़ा गए फैसल शहजाद का एक पुराना वीडियो जारी किया गया है. इसमें शहजाद कहता दिखाई दे रहा है कि वह अमेरिका से बदला लेने के लिए हमला करने गया है.

तस्वीर: AP

अमेरिकी सुरक्षा तंत्र ने वक्त रहते शहजाद को गिरफ्तार कर लिया था और हमले की उसकी योजना नाकाम हो गई थी. लेकिन अल अरबिया चैनल ने अब उसका एक पुराना वीडियो जारी किया है, जिसमें वह हमले की बात कहता दिखाई दे रहा है.

टाइम स्क्वेयर पर खड़ा की गई विस्फोटकों से भरी कारतस्वीर: AP

फैसल शहजाद ने इस वीडियो में कहा है, "अमेरिका पर यह हमला अबु मुसाब अल जरकावी सहित सभी मुजाहिदीन की हत्या का बदला होगा. यह दबाए जा रहे मुसलमानों के लिए किया गया हमला होगा." अभी इस टेप की सत्यता के बारे में कुछ नहीं कहा गया है. इसमें अंग्रेजी में रिकॉर्डिंग की गई है और उस पर अरबी में सबटाइटल चलाए गए हैं.

शहजाद ने एक मई को कार बम हमले की योजना बनाई थी. उसने वीडियो में कहा, "मैं मुसलमानों के लिए इस हमले को अंजाम दूंगा. मुझे उम्मीद है कि इससे मुसलमानों को खुशी होगी. जिहाद के साथ ही इस्लाम का बोलबाला हो सकता है."

शहजाद ने कहा है कि जिहाद की जरूरत है क्योंकि मुसलमानों की बेइज्जती की जा रही है और उनकी संपत्ति और जमीन पर कब्जा किया जा रहा है.

लगभग 30 साल के शहजाद पर अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद का आरोप लगाया गया है. वह न्यू यॉर्क में एक निसान कार में विस्फोटक भर कर उसे उड़ाने शहर की भीड़ भाड़ वाली जगह पर पहुंच गया था. लेकिन विस्फोटक ने काम नहीं किया और बड़ा हादसा होते होते बच गया. अटलांटा के रास्ते अमेरिका से बाहर भागते वक्त उसे गिरफ्तार किया गया था.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः आभा एम

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें