1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टायर को कोसते फेटल

१३ मई २०१३

फॉर्मूला वन के स्पेनी रेस में मेजबान ड्राइवर से पिछड़ने के बाद जर्मन ड्राइवर सेबास्टियन फेटल ने अपना गुस्सा टायरों पर उतारा है. उनका कहना है कि दूसरी टीमों ने टायरों को लेकर सही रणनीति बनाई लेकिन रेड बुल ने नहीं.

तस्वीर: Reuters

एक शानदार, प्रतिभाशाली ड्राइवर से जिद्दी और आक्रामक खिलाड़ी बनते जा रहे फेटल लगातार तीन बार फॉर्मूला वन खिताब जीत चुके हैं और इस बार भी रेस में आगे चल रहे हैं. लेकिन स्पेन की रेस में उन्हें चौथे नंबर पर ही संतोष करना पड़ा. पहले नंबर पर फरारी ड्राइवर स्पेन के फर्नांडो अलोंजो और दूसरे पर लोटस के फिनिश ड्राइवर किमी राइकोनन रहे, जबकि तीसरा स्थान ब्राजील के फिलिपे मासा ने हासिल किया, जो अलोंजो की ही तरह फरारी चलाते हैं.

फेटल का कहना है कि वह अपनी कार की स्पीड और तकनीक से खुश हैं लेकिन टायरों से नहीं, "मैं समझता हूं कि हमें कुछ ऐसा करना होगा कि टायरों की हालत ज्यादा खराब न हो." फेटल को टीम की उस रणनीति पर भी एतराज है, जिसके तहत तीन स्टॉप लेने का फैसला किया गया, "रेस खत्म होते होते हमें समझ आया कि यह सही नहीं था."

जीत के बाद की खुशीतस्वीर: Reuters

स्पेन की रेस में पोल पोजीशन लेने वाले निको रोजबर्ग को छठे नंबर पर संतोष करना पड़ा, जबकि उनके साथी मर्सिडीज के लुइस हैमिल्टन ने दूसरे नंबर से शुरुआत करने के बाद भी 12वां स्थान ही हासिल किया.

इन सबके बीच स्पेन के अलोंजो ने शानदार ड्राइविंग की और रेस जीत ली. उन्होंने अपने घर में दूसरी बार जीत हासिल की, जिसे वह शानदार मानते हैं, "घर पर जीतना खास होता है. इससे कोई मतलब नहीं कि आप कितनी बार यह काम करते हैं. यह आपके लिए बहुत भावनात्मक होता है." जीत के बाद अलोंजो की भावनाएं देखी जा सकती थीं, जब उन्होंने कार रोक कर स्पेन का झंडा लिया और उसे फहराते हुए आगे बढ़े.

हालांकि इस रेस के बाद भी जर्मनी के फेटल पहले नंबर पर बने हुए हैं और उनके खाते में 89 अंक हैं. दूसरे नंबर पर फिनलैंड के किमी राइकोनन हैं, जिनके पास 85 अंक हैं. अलोंजो के पास 72 अंक हैं.

फरारी का शानदार प्रदर्शनतस्वीर: picture-alliance/dpa

31 साल के स्पेनी ड्राइवर अलोंजो दो बार चैंपियनशिप जीत चुके हैं और उन्हें इस बार भी खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. अगर वे फेटल को चित्त करने में कामयाब रहते हैं, तो उनके खाते में भी फेटल जितने तीन खिताब हो जाएंगे. दूसरी तरफ अगर फेटल पूरे साल में जीत हासिल करने में सफल होते हैं, तो वह लगातार चार बार खिताब जीतने का करिश्मा कर देंगे. हालांकि इस सीजन में अभी काफी रेस बाकी है.

हालांकि अलोंजो अभी से कुछ नहीं कहना चाहते हैं, "जहां तक कार के प्रदर्शन का सवाल है, यह अच्छा है. हालांकि हम 2010 में भी चैंपियनशिप जीत सकते थे, जब हम अबु धाबी में सेबास्टियन से आठ अंक की बढ़त लेकर पहुंचे थे. लेकिन हम वहां हार गए और इस बारे में कुछ नहीं किया जा सकता है." अलोंजो का कहना है कि इस साल उनकी कार सबसे तेज नहीं है और इस पर और काम करने की जरूरत है.

एजेए/एएम (एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें