1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा अगले महीने

२५ जून २०१०

भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां उसे तीन टेस्ट मैच और तीन देशों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम इंडिया टेस्ट क्रिकेट में पहले नंबर की टीम है.

टीम इंडिया का श्रीलंका दौरातस्वीर: AP

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दौरे की पुष्टि कर दी है. भारतीय टीम का दौरा लगभग डेढ़ महीने का होगा और भारत और श्रीलंका इस दौरान तीन टेस्ट मैच खेलेंगे. इसके अलावा तीन देशों का एकदिवसीय टूर्नामेंट भी होगा. भारत इस वक्त दुनिया की पहले नंबर की टेस्ट टीम है. लेकिन इस जगह को बचाए रखने के लिए उसे टेस्ट मैच खेलते रहना जरूरी है.

पहले के तय कार्यक्रम में भारत को इस साल सिर्फ चार टेस्ट मैच खेलने थे. लेकिन बाद में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इसमें बदलाव किए. दक्षिण अफ्रीका ने फरवरी में भारत का दौरा किया और दोनों देशों ने टेस्ट मैचों की सीरीज खेली. इसके बाद भारत ने श्रीलंका के साथ तीन टेस्ट मैच खेलने का फैसला किया है.

टेस्ट रैंकिंग में भारत पहले, दक्षिण अफ्रीका दूसरे, ऑस्ट्रेलिया तीसरे और श्रीलंका चौथे नंबर पर है. दक्षिण अफ्रीका और वेस्ट इंडीज के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज चल रही है और दक्षिण अफ्रीका अगर वह सीरीज जीतता है, तो दूसरे नंबर पर बना रहेगा.

भारत और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच 18 जुलाई से गॉल में खेला जाएगा. दूसरा और तीसरा टेस्ट राजधानी कोलंबो के दो अलग अलग ग्राउंडों पर होगा. इसके बाद 10 अगस्त से तीन देशों का वनडे टूर्नामेंट होगा. इसमें श्रीलंका और भारत के अलावा न्यूजीलैंड भी हिस्सा लेगा. दांबुला में खेले जाने वाले वनडे सीरीज में छह मैच होंगे और फाइनल 28 अगस्त को होगा.

इससे पहले दांबुला में खेला गया एशिया कप भारत ने जीता. फाइनल में उसने श्रीलंका को पराजित कर दिया.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें