1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम इंडिया की टूटती लक्ष्मण रेखा

८ जनवरी २०१२

ऑस्ट्रेलिया दौरे में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया में बदलाव करने की मांग जोर पकड़ चुकी है. संजय मांजरेकर चाहते हैं कि वीवीएस लक्ष्मण की छुट्टी की जाए. कहा जा रहा है कि टेस्ट क्रिकेट विराट कोहली के बस की बात नहीं है.

तस्वीर: AP

अपने दौर में टेस्ट मैचों के विशेषज्ञ कहे जाने वाले संजय मांजरेकर कहते हैं, "मैं अगले टेस्ट में वीवीएस (लक्ष्मण) की जगह रोहित को मौका देना चाहूंगा. यह लंबे वक्त की योजना है. विराट कोहली को एक टेस्ट में मौका और देना चाहिए ताकि यह साबित हो जाए कि वह टेस्ट के लायक नहीं है. विदेशी धरती पर पिछली 12 पारियों में वीवीएस का औसत 20 का है. अगर वह अगले टेस्ट में अच्छा स्कोर भी खड़ा करते हैं तब भी वह ज्यादा दिन तक टीम में नहीं रह सकते."

पूर्व विकेटकीपर और चयनकर्ता किरण मोरे कहते हैं, "मैं पर्थ में विराट और रोहित दोनों को खेलते हुए देखना चाहूंगा. विराट को कुछ मौके और दिए जाने चाहिए. अगर आपने उसे अभी बाहर कर दिया तो वह में रुचि नहीं ले सकेगा."

तस्वीर: AP

कमेंटेटर रवि शास्त्री के मुताबिक, "मुझे लगता है कि इस टीम के कई खिलाडी़ अपने भविष्य के प्रति भयभीत हैं. इन पिचों पर तेज, स्विंग और उछाल भरी गेंदों को खेलने के लिए कइयों के पास बैकफुट ही नहीं है. उनमें इतना भी सब्र नहीं है कि ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को बिना छेड़े विकेटकीपर के पास जाने दिया जाए. क्या टीम में कोई बदलाव किया जाना चाहिए, हां, रोहित शर्मा को जरूर मौका दिया जाना चाहिए."

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान चाहते हैं कि कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कुछ बड़े फैसले करें. वह कहते हैं, "अगर जरूरत है तो द्रविड़ का बल्लेबाजी क्रम नीचे कीजिए. नबंर तीन पर चेतेश्वर पुजारा को मौका दीजिए. अगर जरूरत है तो सहवाग को भी नीचे खिलाइए. कुछ भी पत्थर की लकीर की तरह नहीं होना चाहिए. हमारे कप्तान को तुरंत विकल्पों की जरूरत है."

भारतीय टीम के पूर्व कोच अंशुमान गायकवाड कहते हैं, "हम हमेशा कम समय के लिए नहीं सोच सकते. हमें एक टीम बनाने की जरूरत है. सचिन तेंदुलकर में अब भी दम है. राहुल द्रविड़ बहुत मेहनत कर रहे हैं लेकिन मुझे पता नहीं कि लक्ष्मण कहां तक आगे बढ़ पाएंगे. आप तीनों खिलाड़ियों को एक झटके में नहीं बदल सकते. आपको धीरे धीरे यह करना होगा. युवाओं को सीनियरों के साथ काफी कुछ सीखने को मिलेगा."

बीते 10-12 साल में यह पहला मौका है जब टेस्ट टीम से वीवीएस लक्ष्मण को बाहर किए जाने की बातें उठने लगी है. राहुल द्रविड़ के प्रदर्शन पर आलोचनात्मक टिप्पणी हो रही है. टीम इंडिया अगर टेस्ट सीरीज में इसी तरह का लचर प्रदर्शन करती रही तो यह बात तय है कि ऑस्ट्रेलिया दौरा कुछ खिलाड़ियों का आखिरी टेस्ट दौरा हो सकता है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एम गोपालकृष्णन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें