1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम इंडिया के नाम सबसे ज्यादा वनडे मैच

३१ मई २०१०

तीन देशों की एकदिवसीय सीरीज में श्रीलंका के साथ मुकाबले के साथ ही भारत दुनिया में सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाला देश बन गया है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ दिया है, जबकि पाकिस्तान तीसरे नंबर पर है.

तस्वीर: AP

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए यह सुखद अनुभव रहा होगा कि बड़े क्रिकेटरों की गैर मौजूदगी में भी टीम ने श्रीलंका को आसानी से हरा दिया. इस तरह तीन देशों के मुकाबले में पहला मैच हारने के बाद सुरेश रैना की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने वापसी भी कर ली है.

टीम इंडिया के लिए यह मैच उसका 742 वां वनडे मैच रहा. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है, जिसके खाते में 741 वनडे मैच हैं. पाकिस्तान की टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया से पीछे है उसने अब तक 715 वनडे मैच खेले हैं.

तस्वीर: AP

इन तीन टीमों के अलावा किसी भी देश ने 700 से ज्यादा वनडे मैच नहीं खेले हैं. वेस्ट इंडीड चौथे नंबर पर है और उसने क्रिकेट इतिहास में अब तक 636 वनडे मैच खेले हैं. हालांकि वेस्ट इंडीज ने वनडे का पहला और दूसरा विश्व कप जीता था और तीसरे के फाइनल तक पहुंचा था, जहां 1983 में भारत ने उसे हरा दिया.

श्रीलंका के खाते में 599 वनडे मैच हैं, जबकि न्यूजीलैंड ने अब तक 584 वनडे खेले हैं.

भारत ने अपना पहला वनडे 13 जुलाई 1974 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. वह यह मैच चार विकेट से हार गया था.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें