1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम इंडिया वनडे मुकाबले को तैयार

९ अगस्त २०१०

आखिरी टेस्ट में जीत के बाद भारतीय क्रिकेट टीम बुलंद हौसले से वनडे टूर्नामेंट में हिस्सा लेने को तैयार है. श्रीलंका और न्यूजीलैंड सहित तीन देशों का मुकाबला मंगलवार से शुरू हो रहा है. पहला मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच.

तस्वीर: AP

वनडे मुकाबलों में भारत ने श्रीलंका में बेहद अच्छा प्रदर्शन किया है. पिछले दो साल के दौरान उसने एशिया कप सहित दो देशों में खेले गए दो एकदिवसीय टूर्नामेंट जीते हैं. इस तरह भारत की स्थिति अच्छी समझी जा रही है.

इसके अलावा कोलंबो के आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका पर शानदार जीत दर्ज करके टेस्ट मैचों में अपनी पहली रैंकिंग बनाए रखी है और मनोवैज्ञानिक तौर पर उसे इसका भी फायदा जरूर पहुंच सकता है. टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को टेस्ट मैचों से अलग वनडे टीम के साथ खेलना है.

दाम्बुला शहर में खेले जाने वाले पहले वनडे मैच में भारत और न्यूजीलैंड का दिन रात का मुकाबला होगा. टीम इंडिया जहां अपने हाल के अच्छे प्रदर्शन के साथ उतरेगी, वहीं न्यूजीलैंड की टीम श्रीलंका में अच्छे अभ्यास के साथ ग्राउंड पर आएगी. उसने यहां दो प्रैक्टिस मैच खेले हैं और दोनों में जीत हासिल की है.

तस्वीर: AP

भारत ने सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह और गौतम गंभीर को वनडे टूर्नामेंट के लिए आराम दिया है. ऐसे में दिनेश कार्तिक और वीरेंद्र सहवाग पारी की शुरुआत कर सकते हैं. जबकि युवराज सिंह की वापसी के साथ ही टीम इंडिया की बल्लेबाजी मजबूत हुई है. बाद में सुरेश रैना, रोहित शर्मा और खुद कप्तान धोनी के रूप में टीम में अच्छे बल्लेबाज हैं. जहां तक गेंदबाजी का सवाल है, भारत की मुश्किल हल नहीं हुई है. जहीर खान के अलावा भज्जी भी टीम में नहीं हैं. ऐसे में गेंदबाजों की कमी बल्लेबाजों को पूरी करनी होगी.

उधर, न्यूजीलैंड की टीम में कप्तान रॉस टेलर, स्कॉट स्टायरिस, जैकब ओरम और ब्रैडली जॉन अच्छे फॉर्म में हैं. हालांकि टीम में किसी हरफनमौला खिलाड़ी की कमी खल रही है. मुकाबले में शामिल तीनों देश एक दूसरे से दो दो वनडे मैच खेलेंगे. पहले और दूसरे नंबर पर रही टीमों के बीच 28 अगस्त को फाइनल खेला जाएगा.

कार्यक्रम इस तरह हैः

10 अगस्तः भारत बनाम न्यूजीलैंड

13 अगस्तः न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका

16 अगस्तः भारत बनाम श्रीलंका

19 अगस्तः न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका

22 अगस्तः भारत बनाम श्रीलंका

25 अगस्तः भारत बनाम न्यूजीलैंड

28 अगस्तः फाइनल

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः आभा एम

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें