1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीम में फूट की खबरों पर भड़के रिकी पोंटिंग

७ नवम्बर २०१०

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच सबसे महत्वपूर्ण टेस्ट सीरीज एशेज शुरू होने में अब तीन हफ्ते से भी कम वक्त बचा है और टीम फूट पड़ने और आपसी झगड़े के आरोपों से जूझ रही है. कप्तान रिकी पोंटिंग ने इन आरोपों को खारिज किया.

तस्वीर: AP

रिकी पोंटिंग ने कहा है कि टीम के खिलाड़ियों के बीच अनबन के आरोप सरासर गलत हैं. उन्होंने कहा कि ये मनगढंत कहानियां हैं और इनका सच्चाई से कोई लेना देना नहीं.

ऐसी खबरें आई थीं कि रिकी पोंटिंग के उत्तराधिकारी के तौर पर माइकल क्लार्क के नाम को लेकर टीम के खिलाड़ियों में अनबन हो गई है और टीम दो हिस्सों में बंट गई है. ये खबरें ऐसे वक्त में आई हैं जबकि टीम एक अदद जीत को तरस रही है. अगर टेस्ट, वनडे और टी20 मैचों को मिलाकर देखा जाए तो टीम लगातार सात हार झेल चुकी है. पिछली बार वह जुलाई में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में जीती थी. 25 नवंबर से ब्रिसबेन में एशेज शुरू होनी है.

तस्वीर: AP

आरोपों के बारे में रिकी पोंटिंग ने कहा, "जो कुछ लिखा गया है वह सच नहीं है. मैंने इनमें से एक रिपोर्ट को बड़े ध्यान से पढ़ा और जहां तक मैं जानता हूं इनमें जिन घटनाओं का जिक्र किया गया है वे मनगढंत हैं."

पोंटिंग ने ऐसी खबरों पर सख्त आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा, "मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि वे क्यों लिखी गईं. टीम के कप्तान के तौर पर मेरा यह काम है कि छोटी मोटी बातें जो टीम में होती हैं उन्हें सही तरीके से संभालूं. अगर टीम में कोई मनमुटाव है तो इसे दूर करना मेरी जिम्मेदारी है."

खबरों में कहा गया कि टीम के कुछ वरिष्ठ खिलाड़ी क्लार्क को पोंटिंग के उत्तराधिकारी के तौर पर स्वीकार करने को तैयार नहीं हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें