1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीवी एंकर से रानी तक

१८ जून २०१४

दस साल पहले साधारण परिवार से आने वाली लेटिसिया ऑर्टिज से शादी करके स्पेन के युवराज ने लोगों को हैरान किया था. टीवी एंकर के रूप में लोकप्रिय रह चुकी ऑर्टिज गुरूवार से स्पेन की रानी के रूप में लोगों के दिलों पर राज करेंगी.

तस्वीर: picture alliance/AP Photo

गुरुवार को जब स्पेन के नए राजा के रूप में युवराज फेलिपे दे बोरबोन की ताजपोशी होगी तो साथ ही देश को एक अनोखी रानी भी मिलेगी. नई रानी लेटिसिया ऑर्टिज कई मायनों में उनसे पहले की सभी रानियों से अलग हैं. एक साधारण टैक्सी ड्राइवर की पोती ऑर्टिज से दस साल पहले जब युवराज फेलिपे ने शादी की तब भी उनकी जोड़ी औरों से काफी अलग साबित हुई. ओर्टिस किसी राजकुमार से शादी करने वाली पहली महिला हैं जो शाही घराने से नहीं हैं.

हाल ही में स्पेन के राजा खुआन कार्लोस ने सिंहासन छोड़ने और गद्दी अपने बेटे राजकुमार फेलिपे को सौंपने की घोषणा की. 38 सालों तक स्पेन पर राज करने वाले राजा कार्लोस स्पेनी तानाशाह जनरल फ्रांसिस्को फ्रांको की मौत के बाद सम्राट बने. 76 साल के खुआन कार्लोस का स्वास्थ्य उनका साथ नहीं दे रहा और उनके परिवार पर पिछले सालों में कई घोटालों में शामिल होने का आरोप लगा है. करीब छह फुट छह इंच लंबे फेलिपे ओलंपिक के यॉट प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुके हैं और परिवार से संबंधित वित्तीय घोटालों में उनपर कोई खास आरोप नहीं लगा है. स्पेन की जनता फेलिपे को पसंद करती है.

तलाकशुदा महिला से बनी थी युवराज्ञी

स्पेन के राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल टीवीई पर न्यूज प्रेजेंटर थींतस्वीर: picture-alliance/dpa

शादी से पहले साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाली 41 साल की ऑर्टिज को बेहद खूबसूरत माना जाता है. वे स्पेन के राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल टीवीई पर न्यूज प्रेजेंटर के रूप में पहले से ही काफी मशहूर थीं. युवराज से शादी के पहले भी उनकी एक बार शादी हो चुकी थी. शादी के कुछ ही महीनों बाद ऑर्टिज अपने पहले पति से अलग हो गई थीं. ऑर्टिज अपने शालीन और मृदु स्वभाव के चलते स्पेन के शाही परिवार को भी पसंद आईं. युवराज के साथ सगाई के समारोह की एक घटना याद की जाती है जब ऑर्टिज टीवी की अपनी नौकरी छोड़ने की योजना के बारे में बात कर रही थीं. युवराज बोरबोन ने उन्हें बीच में टोका तो ऑर्टिज ने तुरंत कहा, "मुझे अपनी बात पूरी करने दें!"

चुनौतियां हैं सामने

गुरूवार सुबह जब नए राजा की ताजपोशी होगी. उस समय उनके पिता खुआन कार्लोस उपस्थित नहीं होंगे. महल ने एक बयान जारी कर कहा है कि कार्लोस किसी का ध्यान अपने बेटे से भटकाना नहीं चाहते हैं. हजारों स्पेनी लोगों के सामने 46 साल के नए राजा कार्यभार संभालेंगे. नए राजा के सामने स्पेन की राजशाही के आधुनिकीकरण के साथ साथ आर्थिक मंदी और भ्रष्टाचार से निपटने की चुनौती खड़ी है.

आरआर/एमजी(एएफपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें