1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टीवी तोड़ने के जुर्म में पोंटिंग पर फैसला आज

२३ फ़रवरी २०११

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कप्तान रिकी पोंटिंग ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में रन आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम का टीवी तोड़ दिया. इस पर गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन की अपील पर आईसीसी आज सुनाएगी फैसला.

टीवी ही तोड़ दियातस्वीर: AP

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) की तरफ से दर्ज कराई गई शिकायत पर उसे बीसीसीआई की रिपोर्ट मिल गई है. सोमवार को यह मैच अहमदाबाद में ही खेला गया. आईसीसी के प्रवक्ता जेम्स फिट्जेराल्ड ने कहा, "हम उम्मीद करते हैं कि पोंटिंग पर लगने वाले संभावित आरोप आज तय कर लिए जाएंगे." आईसीसी प्रवक्ता ने कहा कि मंगलवार को बीसीसीआई की तरफ से जीसीए की रिपोर्ट उन्हें भेजी गई.

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा है कि पोंटिंग ने ड्रेसिंग रूम में रखे टीवी सेट पर अपने दस्ताने फेंक कर उसे नुकसान पहुंचाया. पोंटिंग इस मैच में 28 रन बनाकर रन आउट हो गए. ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 91 रनों से जीता. जीसीए के सचिव राजेश पटेल ने रॉयटर्स को बताया, "हमने इस मामले की शिकायत बीसीसीआई से मंगलवार को कर दी थी. उन लोगों ने आईसीसी से आधिकारिक शिकायत दर्ज करवा दी होगी. हमें यह टीवी सेट बदलना पड़ा."

मीडिया में पोंटिंग के इस रवैये की बड़ी आलोचना हुई लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रवक्ता का कहना है इस मामले को जरूरत से ज्यादा तूल दिया जा रहा है. उनका यह भी कहना है जो कुछ हुआ वह हादसा था और टीवी सेट उसके बाद भी चल रहा था.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें