1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टी 20 की पहली रैंकिंगः इंग्लैंड नंबर 1

२४ अक्टूबर २०११

आईसीसी ने पहली बार 20 ओवर के क्रिकेट की रैंकिंग की है और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को पहले नंबर पर रखा है. टीम इंडिया को पांचवां स्थान मिला है. शीर्ष खिलाड़ियों का कहना है कि रैंकिंग से खेल में बेहतरी होगी.

तस्वीर: AP

श्रीलंका की टीम ने आश्चर्यजनक तरीके से ट्वेन्टी 20 की रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है, जबकि इंग्लैंड के इयान मॉर्गन को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज और श्रीलंका के अजंता मेंडिस को टॉप रैंकिंग गेंदबाज घोषित किया गया है. ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉटसन सबसे अच्छे ऑल राउंडर चुने गए.

इंग्लैंड से सिर्फ एक अंक पीछे श्रीलंका की टीम के कप्तान तिलकरत्ने दिलशान ने इस रैंकिंग व्यवस्था का स्वागत किया. उन्होंने कहा, "यह बेहद अच्छी खबर है कि अब ट्वेन्टी 20 क्रिकेट में भी रैंकिंग हो रही है और यह तो और भी खुशी की बात है कि श्रीलंका उसमें लगभग सबसे ऊपर है. किसी भी फॉर्मैट में नंबर एक या दो पर रहना इस बात को दिखाता है कि आप अच्छा खेल रहे हैं."

तस्वीर: AP

युवराज को भाया आइडिया

ट्वेन्टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में एक ओवर में छह छक्के मारने वाले भारत के युवराज सिंह का कहना है, "यह बहुत अच्छा आइडिया है. इससे खेल को नए मायने मिलेंगे. हमने ट्वेन्टी 20 क्रिकेट का पहला वर्ल्ड कप 2007 में जीता लेकिन उसके बाद इंग्लैंड या वेस्ट इंडीज में हम अच्छा नहीं खेले. टी 20 बहुत तेज रफ्तार से चलने वाला खेल है और इसमें एक गलती हो गई तो उसे पाटना आसान नहीं होता है. हमें अगले साल श्रीलंका में होने वाले टी 20 वर्ल्ड कप के लिए बेहतर तैयारी करनी है."

पाकिस्तान सातवें नंबर पर है. टीम के उप कप्तान मोहम्मद हफीज का कहना है, "पाकिस्तान को सातवें नंबर पर देखना अच्छा नहीं लग रहा है. लेकिन हो सकता है कि पिछले दो सालों में हमने बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और यह उसी वजह से हुआ है."

वहीं दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एबी डी विलियर्स का कहना है, "ट्वेन्टी 20 की टीम और खिलाड़ियों की रैंकिंग शुरू करना टीमों के लिए बेहद अच्छा रहेगा. हाल के दिनों में टी 20 क्रिकेट बड़ी तेजी से लोकप्रिय हुआ है और रैंकिंग की शुरुआत करने के बाद इसमें और इजाफा हो सकता है." उनकी टीम इस रैंकिंग में चौथे नंबर पर है.

कैलेंडर से गायब

20 ओवरों का क्रिकेट हाल के दिनों में बेहद लोकप्रिय हुआ है और खास तौर पर इस पर आधारित भारतीय लीग आईपीएल बहुत ही कामयाब रहा. लेकिन फिर भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले देशों में यह ज्यादा जगह नहीं बना पाया. आज भी जब दो देशों की सीरीज निर्धारित की जाती है तो उसमें तीन या चार टेस्ट मैच और पांच वनडे मैच निर्धारित किए जाते हैं, जबकि सिर्फ एक या दो ट्वेन्टी 20 मैच रखा जाता है. इस वजह से किसी भी टीम को बहुत ज्यादा प्रैक्टिस करने का मौका नहीं मिल पाता है और चूंकि ट्वेन्टी 20 का वर्ल्ड कप दो सालों में ही किए जाने का फैसला किया गया है, इस वजह से बहुत मैच खेले बगैर ही खिलाड़ियों को वर्ल्ड कप में उतरना पड़ता है.

तस्वीर: AP

साल 2007 में पहली बार टी 20 वर्ल्ड कप खेला गया, जिसके फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हरा कर कप उठाया. 2009 के दूसरे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की जीत हुई, जबकि वेस्ट इंडीज में 2011 में खेला गया तीसरा वर्ल्ड कप इंग्लैंड ने जीता. ऑस्ट्रेलिया अभी तक ट्वेन्टी 20 का वर्ल्ड कप नहीं जीत पाया है.

क्रिकेट के तीन फॉर्मैट में टी20 सबसे ज्यादा लोकप्रिय हो चला है और कई खिलाड़ी खुद को इस फॉर्मैट में फिट रखने के लिए टेस्ट मैच और वनडे से अलग करते जा रहे हैं. पांच दिनों के क्रिकेट और 20 ओवर के क्रिकेट के फर्क को समझते हुए अब अलग अलग देश इनके लिए अलग तरह से टीमें भी तैयार कर रही हैं. इंग्लैंड ने तो हाल में बड़ा प्रयोग करते हुए टेस्ट मैच, वनडे और टी20 तीनों टीमों के लिए अलग अलग तीन कप्तान नियुक्त कर दिया है.

आईसीसी रैंकिंग इस तरह हैः

1. इंग्लैंडः 127 अंक

2. श्रीलंकाः 126 अंक

3. न्यूजीलैंडः 117 अंक

4. द. अफ्रीकाः 113 अंक

5. भारतः 112 अंक

6. ऑस्ट्रेलियाः 111 अंक

7. पाकिस्तानः 97 अंक

8. वेस्ट इंडीजः 89 अंक

9. अफगानिस्तानः 75 अंक

10. जिम्बाब्वेः 54 अंक

शीर्ष पांच बल्लेबाजों में इंग्लैंड के इयान मॉर्गन, केविन पीटरसन, न्यूजीलैंड के ब्रायन मैकुलम और श्रीलंका के महेला जयवर्धने हैं, जबकि भारत के सुरेश रैना पांचवें नंबर पर हैं. शीर्ष गेंदबाजों में भारत का कोई नहीं है. मेंडिस के अलावा इंग्लैंड के स्वान, पाकिस्तान के सईद अजमल, न्यूजीलैंड के नाथन मैकुलम और दक्षिण अफ्रीका के जे बोथा शामिल हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/एएफपी/ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें