अमेरिकी राज्य टेक्सस के एक बैप्टिस्ट चर्च में एक बंदूकधारी ने गोलीबारी कर कम से कम 26 लोगों की जान ले ली. मरने वालों में एक पादरी की 14 साल की बेटी भी शामिल है. बंदूकधारी के भी मारे जाने की खबरें हैं.
विज्ञापन
टेक्सस के गवर्नर ग्रेक अबॉट ने रविवार को बताया कि दक्षिणी टेक्सस के सदरलैंड इलाके में एक चर्च में यह गोलीबारी हुई जिसमें अब तक 26 लोगों की जानें गयी हैं. बताया जाता है कि बंदूकधारी अकेला ही था और जब वह चर्च में घुसा तो वहां रविवार की प्रार्थना चल रही थी. पुलिस के मुताबिक उसके पास एक एसॉल्ट राइफल थी. काले कपड़े पहने इस व्यक्ति ने वहां मौजूद लोगों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. अधिकारियों के अनुसार वहां 5 से 72 साल तक की उम्र के लोग मौजूद थे. विल्सन काउंटी के कमिश्नर एलबर्ट गोमेज ने बताया कि रविवार की घटना में 20 अन्य लोग घायल भी हुए हैं.
पुलिस के अनुसार हमलावर एक गोरा आदमी था जिसकी उम्र 25 वर्ष के आसपास थी. उसकी पहचान जारी नहीं गयी है. हालांकि बाद में समाचार एजेंसी एपी ने दो गुमनाम अधिकारियों के हवाले से खबर दी कि हमलावर का नाम डेविन कैली है जो नजदीकी सैन एंटोनियो शहर के पास रहता है. सेंट एंटोनियो एक्सप्रेस न्यूज अखबार के अनुसार अमेरिका एयरफोर्स में काम कर चुके कैली का 2012 में कोर्ट मार्शल हुआ था. उसे घरेलू हिंसा का दोषी ठहराया गया था. पुलिस इस हमले के पीछे उसके मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रही है. उसके घर की तलाशी भी ली जा रही है.
पांच एशियाई देशों के दौरे पर गये अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह गोलीबारी की घटना से जुड़े घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं. अमेरिका में अकसर ऐसी गोलीबारी की घटनाएं देखने को मिलती हैं, जिनके लिए तथाकथित गन कल्चर को जिम्मेदार माना जाता है. अमेरिका में कोई भी आसानी से बंदूक खरीद सकता है. आलोचक गोलीबारी की घटनाओं के लिए गन कल्चर को जिम्मेदार मानते हैं, लेकिन उसे खत्म करने के मुद्दे पर अमेरिका में एकराय नहीं है.
(आम आदमी को अमेरिका में ऐसे मिलती है बंदूक)
आम आदमी को अमेरिका में ऐसे मिलती है बंदूक
गन कंट्रोल, अमेरिकी राजनीति का एक बड़ा मुद्दा बन गया है. हालांकि देश के हर राज्य में बंदूकों पर कानून हैं और इससे जुड़े संघीय कानून भी हैं, लेकिन फिर भी यहां बंदूक रखना अन्य मुल्कों के मुकाबले आसान माना जाता है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/L. Sladky
क्या हो न्यूनतम उम्र
गन कंट्रोल एक्ट 1968 के मुताबिक संघीय स्तर पर यहां रहने वाले नागरिकों और कानूनी तौर पर रह रहे 18 साल के लोग शॉटगन, राइफल और गोला-बारूद खरीद सकते हैं. अन्य बंदूकों (फायरआर्म्स) मसलन हैंडगन सिर्फ 21 वर्ष या इससे अधिक उम्र वालों को ही बेची जा सकती है. राज्य या स्थानीय अधिकारी उच्च आयु प्रतिबंधों को लागू कर सकते हैं लेकिन संघीय कानूनों में शामिल न्यूनतम उम्र को कम करने की अनुमति नहीं है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/L. Sladky
कौन खरीद-बेच नहीं सकता
फेडरल कानून के तहत मानसिक रूप से बीमार और ऐसे भगोड़े लोग जो समाज के लिए खतरा साबित हो सकते हैं, सजा पा चुके अपराधी, गैरकानूनी पदार्थों को रखने में दोषी पाये गये लोग, नागरिकता छोड़ चुके लोग, सेना से निकाले गये पूर्व अधिकारी या अन्य सैन्यकर्मी, अवैध अप्रवासी और अस्थायी रूप से वीजा पर रहे लोग फायरआर्म्स की खरीदी नहीं कर सकते.
दूसरा संशोधन लोगों के हथियार रखने के अधिकार को कानूनी मान्यता देता है. राज्य और स्थानीय स्तर पर यह तय किया जा सकता है कि नागरिक सार्वजनिक रूप से बंदूक लेकर चल सकते हैं या नहीं, लेकिन कौन ये बंदूके रख सकता है और कौन नहीं रख सकता वह संघीय स्तर पर ही निर्धारित होता है. शॉटगन, राइफल, मशीनगन, फायरआर्म का प्रबंधन नेशनल फायरआर्म्स एक्ट 1934 के तहत किया जाता है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/K. Krzaczynski
कौन बेच सकते हैं फायरआर्म्स
हैंडगन मालिकों की ही तरह, फेडरल फायरआर्म लाइसेंस प्राप्त करने में दिलचस्पी रखने वाले डीलरों की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए. उनके पास कारोबार के लिए जगह होनी चाहिए. हैंडगन मालिकों की भी मानसिक और कानूनी स्थिति ठीक होनी चाहिए. फायरआर्म्स को ऑनलाइन बेचना इसी नियमन के तहत आता है. लेकिन ये बंदूकें लाभ के लिए बेची जा सकती है या नहीं इस पर कानून स्पष्ट नहीं है.
तस्वीर: DW/I. Pohl
बैकग्राउंड चेक और बंदूक खरीद
गन कंट्रोल एक्ट 1968 के तहत यहां बैकग्राउंड चेक आवश्यक है. जो भी फायरआर्म खरीदना चाहते हैं उन्हें एक फेडरल फॉर्म भरना होता है और जो व्यक्ति के अतीत से जुड़ा होता है. इसके बाद बैकग्राउंड चेक के लिए उस जानकारी का इस्तेमाल किया जाता है. राज्य यह तय करता है कि बैकग्राउंड चेक में कौन सी एजेंसियां शामिल होंगी.
तस्वीर: picture-alliance/AP Images/R. Barrera
राज्यों को खरीद के लिए परिमट की आवश्यकता?
अमेरिका के 50 राज्यों में से महज एक दर्जन राज्यों में ही हैंडगन खरीदने के लिए परमिट आवश्यक है. तीन राज्यों मसलन, कैलोफोर्निया, हवाई, क्नॉटिकट में राइफल और शॉटगन खरीद के लिए परमिट की आवश्यकता है. मसलन कैलोफोर्निया में खरीद का परमिट हासिल करने के लिए आवेदकों को लिखित परीक्षा और गन सेफ्टी क्लास में दाखिला लेना आवश्यक है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Breed
राज्यों के पास फायरआर्म्स के लिए परमिट
अधिकतर राज्यों को परमिट की आवश्यकता होती है. फायरआर्म्स रखने को लेकर हर राज्य के अपने कानून है. कुछ राज्यों में लोग बिना परमिट के हैंडगन लेकर घूम सकते हैं. वहीं किसी राज्य पर राइफिल और शार्टगन को लेकर कोई कानून नहीं है.
तस्वीर: Reuters/J.Urquhart
गन-शो का मसला?
फायरआर्म को बेचने, प्राप्त करने और रखने का कानून स्पष्ट है. हालांकि, प्रत्येक व्यक्ति को बंदूक हस्तांतरण में एफएफएल (फेडरल फायरआर्म लाइसेंस) की आवश्यकता नहीं है, जिसका मतलब है कि प्रत्येक खरीदार कानूनी तौर पर पृष्ठभूमि की जांच के अधीन नहीं है. ऐसे में संभावित रूप से बंदूकों का उन लोगों के हाथों में जाने का खतरा रहता है, जिन्हें बंदूक रखने की अनुमति नहीं दी जा सकती. (काथलीन शुस्टर/एए)