टेनिस रैंकिंग में सानिया, सोमदेव फिसले, राफा नंबर-1
१० अगस्त २०१०टेनिस से ज्यादा ग्लैमर और फिर शादी के लिए चर्चित रहीं सानिया मिर्जा एटीपी रैंकिंग में 153वें स्थान पर पहुंच गई हैं. ताजा रैंकिंग में सानिया 15 पायदान नीचे गईं और टॉप 150 लिस्ट से भी बाहर हो गईं. विम्बलडन के पहले दौर से बाहर होने के बाद सानिया अब बड़े अंतरराष्ट्रीय टेनिस मुकाबले खेल ही नहीं रही हैं.
आलोचक कह रहे हैं कि सानिया बड़े टूर्नामेंट खेलें या न खेंल, इससे फर्क क्या पड़ता है, जीत तो उनसे कोसों दूर रहती है. पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी करने के बाद सानिया इन दिनों ज्यादातर आईटीएफ मुकाबले ही खेल रही हैं. रैंकिंग के लिहाज से आईटीएफ में ज्यादा अंक नहीं मिलते हैं.
वहीं पुरुषों की रैंकिंग में युवा खिलाड़ी सोमदेव देवबर्मन को झटका लगा है. सनसनीखेज प्रदर्शन से टॉप 100 खिलाड़ियों में आने वाले बर्मन हफ्ते भर बाद 11 पायदान नीचे आए हैं. उनकी ताजा रैंकिंग 111 है. बर्मन अमेरिकन ओपन के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर सके. इससे उन्हें 55 अंकों का नुकसान हुआ. बर्मन पिछले हफ्ते ही टॉप 100 खिलाड़ियों में जगह बना पाए थे.
पुरुषों की रैंकिंग में इस साल फ्रेंच ओपन और फिर विम्बलडन जीतने वाले स्पेन के रफायल नडाल चोटी पर बने हुए हैं. दूसरे नंबर पर सर्बिया के नोवाक ड्योकोविक हैं, रोजर फेरर तीसरे से ऊपर नहीं आ पा रहे हैं. यह पहला मौका है जब टॉप 10 खिलाड़ियों में सूची में कोई भी अमेरिकी टेनिस सितारा नहीं हैं.
रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह
संपादन: ए कुमार