1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टेपको को सरकार की पचास खरब येन की मदद

१३ मई २०११

जापान सरकार ने टेपको के लिये आर्थिक सहायता को मंजूरी दे दी है. सरकार द्वारा पचास खरब येन का फंड बनाया जाएगा. इससे टेपको लोगों को मुआवजा दे सकेगी. टेपको को 13 साल तक किस्तें चुकानी होंगी.

Tokyo Electric Power Co. President Masataka Shimizu bows prior to a press conference at its headquarters office in central Tokyo, Wednesday, April 13, 2011. Shimizu and other company executives bowed in apology on Wednesday as Shimizu pledged to do more to help compensate residents unable to return home or work due to the accident. (AP Photo/Koji Sasahara)
तस्वीर: AP

फुकुशिमा परमाणु संयंत्र चलाने वाली कंपनी टेपको की सरकार से आर्थिक मदद की मांग मंजूर कर ली गई है. सरकार ने कहा है कि टेपको की मदद के लिए एक फंड स्थापित किया जाएगा. टेपको को मुआवजे के तौर पर अरबों डॉलर चुकाने हैं, ऐसा करने से कंपनी दिवालिया हो सकती है. ऐसी स्थिति न आये, इसलिए सरकार ने यह कदम लेने का फैसला किया है. टेपको को सरकार को सालाना किस्त चुकानी होगी.

सरकार ने फंड के बारे में अधिक जानकारी देने से फिलहाल इनकार कर दिया है, पर इतना बताया है कि इस फंड के द्वारा सरकार पचास खरब येन यानी 62 अरब डॉलर की मदद की योजना बना रही है. इसके चलते 13 साल तक टेपको को हर साल 200 अरब येन चुकाने होंगे.

जापान के वाणिज्य मंत्री बानरी कैएदा ने बताया, "यह टेपको के लिए राहत पैकेज नहीं है, बल्कि हमने इस तरह की रूप रेखा तैयार की है, जिसके तहत लोगों को मुआवजा जल्द से जल्द मिल सके और साथ ही टेपको बिना रुकावट के बिजली भी सप्लाई कर सके." उन्होंने कहा कि सरकार की पूरी कोशिश रहेगी कि बिजली की कीमतें न बढ़ानी पड़ें.

तस्वीर: AP/Kyodo News

शेयर होल्डरों में बेचैनी

पिछले कई हफ्तों से इस बात पर बहस चल रही थी कि मुआवजे की रकम कौन चुकाएगा और यह रकम कहां से आएगी. सरकार, बैंक और टेपको के बीच हफ्तों से चल रही बातचीत के बाद अब यह हल निकला है. इस से टेपको के शेयर होल्डरों को कुछ राहत तो मिली है लेकिन अभी भी कई सवालों के जवाब मिलना बाकी है. जापान में फोकुकू कैपिटल मैनेजमेंट के निदेशक यूकी साकुराई कहते हैं, "शेयर होल्डर की दृष्टि से देखा जाए तो इस घोषणा के बाद से कई बातें अस्पष्ट रह गई हैं. शेयर के सही मूल्य का पता लगाना इस समय बहुत मुश्किल हो गया है, क्योंकि हम यह नहीं जानते हैं कि सरकार परमाणु रिएक्टर के मामले में किस हद तक हस्तक्षेप करेगी."

11 मार्च को जापान में आए भूकंप और सूनामी के कारण फुकुशिमा दाइची परमाणु संयंत्र में खराबी आई. इसके बाद से परमाणु रिएक्टर से विकिरण की बात सामने आई, जिसके चलते संयंत्र के इर्दगिर्द 40 किलोमीटर के दायरे के क्षेत्र को खाली कराना पड़ा. टेपको को आस पास रह रहे उन सभी लोगों को मुआवजा देना है, जिन्हें विकिरण के कारण अपने घर छोड़ने पड़े हैं.

रिपोर्ट: रॉयटर्स/ईशा भाटिया

संपादन: उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें