1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टेस्ट रैंकिंग में भारत के दो अंक गिरे

११ जुलाई २०११

वेस्ट इंडीज की मामूली टीम पर 1-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बाद आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत ने दो अंक गंवा दिए हैं. फिर भी वह पहले नंबर पर बना हुआ है. वहीं वेस्ट इंडीज की टीम को दो अंक का फायदा हुआ.

तस्वीर: UNI

इसके साथ ही अंक तालिका में भारत के 126 अंक हैं और वह पहले नंबर पर काबिज है, जबकि 88 अंकों के साथ वेस्ट इंडीज सातवें नंबर पर है. दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका है, जिसके 117 अंक हैं और एक अंक पीछे इंग्लैंड तीसरे नंबर पर है.

वेस्ट इंडीज सीरीज में 11 विकेट लेने वाले भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह आईसीसी की रैंकिंग में 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं. उन्होंने अपने ही साथी और सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले इशांत शर्मा को इस नंबर से हटाया है. भज्जी ने तीन मैचों के दौरान टेस्ट करियर में अपने 400 विकेट पूरे किए.

तस्वीर: AP

प्रवीण कुमार पहली बार शीर्ष के 50 गेंदबाजों में शामिल हो पाए हैं. आखिरी मैच में चार विकेट लेने वाले प्रवीण 42वें नंबर पर हैं.

पहले नंबर पर अभी भी दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन हैं, जो दूसरे नंबर पर तैनात इंग्लैंड के ग्रेम स्वान से आगे हैं. विंडसर पार्क में साहसिक सेंचुरी बनाने वाले वेस्ट इंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल रैंकिंग में चढ़ कर सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं.

दक्षिण अफ्रीका के जैक कालिस अभी भी पहले नंबर पर हैं, जबकि भारत के सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर हैं. वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर को नहीं खेलने का नुकसान हुआ है. हर मैच न खेलने पर खिलाड़ी का एक प्रतिशत अंक कट जाता है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें