1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

टॉस जीत कर भारत ने की बल्ले से अच्छी शुरूआत

१२ मार्च २०११

क्रिकेट वर्ल्ड कप में आज नागपुर की जमीन पर टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के सामने है. कप्तान धोनी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. सहवाग और सचिन ने की अच्छी शुरुआत. पहले 12 ओवर में बिना विकेट खोए 101रन.

तस्वीर: UNI

पारी का आगाज करने सचिन के साथ आए आतिशी बल्लेबाज सहवाग आज पूरे लय में दिख रहे हैं और अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया. क्या स्टेन, क्या मॉर्केल और क्या बोथा जो सामने आया आतिशी ने उसकी धुनाई कर दी. शुरूआत से ही ज्यादातर स्ट्राइक उनके पास रही और वो उनके बल्ले से लगातातार रन निकल रहे हैं. 44 गेंदों का सामना कर सहवाग ने 50 रन बनाए हैं. इनमें 10 चौके शामिल हैं. दूसरे छोर से सचिन डटे हुए हैं 25 गेंदो का सामना कर तेंदुलकर ने 41 रन बनाए हैं. दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज अभी विकेट का मूड समझने की कोशिश में हैं. पहले दो ओवरों में ही इन गेंदबाजों ने अतिरिक्त के रूप में 5 रन टीम इंडिया के खाते में डाल दिए.

सहवाग ने पूरा किया अर्धशतकतस्वीर: AP

नीदरलैंड के साथ भिड़ंत में जीत हासिल कलने वाली टीम इंडिया में दक्षिण अफ्रीका के लिए एक बदलाव किया गया है. पीयूष चावला की जगह मुनाफ पटेल को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है. उधऱ दक्षिण अफ्रीकी टीम में जॉन बोथा की जगह फिरकी गेंदबाज इमरान ताहिर आए हैं.

दोनों टीमें इस तरह से हैं

भारतः महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, विराट कोहली, युवराज सिंह, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, जहीर खान, आशीष नेहरा, मुनाफ पटेल

दक्षिण अफ्रीका, ग्रीम स्मिथ (कप्तान), हाशिम अमला, जॉक कालिस, एबी डी विलियर्स, जे पी ड्युमिनी, एफ डू प्लेसिस, मोर्ने वान विक, रॉबिन पीटरसन, जॉन बोथा, मॉर्ने मैर्केल, डेल स्टेन

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें