1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ट्यूनीशियाई राष्ट्रपति ने सऊदी अरब में शरण ली

१५ जनवरी २०११

23 साल सत्ता में रहने के बाद हिंसक प्रदर्शनों के पद छोड़ने को मजबूर होने वाले ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति जिने अल अबिदीन बेन अली सऊदी अरब पहुंचे हैं. ट्यूनीशिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद गनौची ने सत्ता संभाल ली है.

तस्वीर: AP

इससे पहले फ्रांस ने कहा कि यदि ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति बेन अली वहां शरण लेने की सोच रहे हैं, तो ऐसा नहीं होगा. फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने औपचारिक रूप से इस बात की पुष्टि की है कि बेन अली ने अभी तक वहां शरण नहीं मांगी है.

साथ ही यह भी कहा कि यदि वे शरण मांगते हैं तो इस बारे में पहले ट्यूनीशिया के संवैधानिक अधिकारियों से परामर्श लिया जाएगा. एक सरकारी सूत्र ने बताया कि फ्रांस में बेन अली का स्वागत नहीं किया जाएगा. हालांकि बेन अली के सऊदी अरब में उतरने की रिपोर्टें मिल रही हैं.

यहां तक की उनके विमान को उतरने की अनुमति भी नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा, "फ्रांस में लाखों ट्यूनीशियाई आप्रवासी रहते हैं जो बेन अली के खिलाफ है, और हम उन्हें नाराज नहीं करना चाहते." फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सारकोजी के कार्यालय ने भी कहा कि उन्हें बेन अली के फ्रांस में होने की कोई खबर नहीं है.

तस्वीर: picture alliance / dpa

इस बीच इतालवी अधिकारियों ने बताया है कि बेन अली का विमान सार्डिनिया में कालियरी हवाई अड्डे पर ईंधन भरवाने के लिए उतरा था. हालांकि उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि बेन अली उसी विमान में थे.

शांति बनाए रखने की अपील

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ट्यूनीशिया के लोगों के साहस और गौरव की प्रशंसा करते हुए देश में स्वतन्त्र और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने की अपील की है. अपने बयान में ओबामा ने कहा, "मैं ट्यूनीशिया में शांतिपूर्वक अपनी राय व्यक्त कर रहे नागरिकों के खिलाफ हो रही हिंसा की निंदा करता हूं."

ट्यूनीशिया की राजनीतिक पार्टियों से अपील करते हुए उन्होंने कहा, "मैं सभी पक्षों से आग्रह करता हूं कि वे शांति बनाए रखें और हिंसा से बचें. मैं सरकार से यही अपील करुंगी कि वे मानाधिकारों का सम्मान करे."

तस्वीर: picture-alliance/dpa

यूरोपीय संघ की प्रमुख राजनयिक कैथरीन एश्टन ने कहा, "हम ट्यूनीशिया के लोगों और उनकी लोकतांत्रिक आकांक्षाओं का समर्थन करते हैं और यह सब एक शांतिपूर्ण तरीके से प्राप्त किया जाना चाहिए. बातचीत से सभी मुद्दे हल किए जा सकते हैं. हम लोकतांत्रिक तरीके से इस संकट का समाधान खोजने में मदद का आश्वासन देते हैं."

राष्ट्रपति बेन अली के देश से भागने के साथ ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी अरब नेता को जनता के विरोध के दबाव में आ कर मजबूरी में अपना पद छोड़ना पड़ा हो. ट्यूनीशिया में अभी भी तनाव का माहौल है और कई जगहों पर गोलीबारी भी हो रही है. वित्तीय मुश्किलों में घिरी जनता ने बेन अली की सत्ता के खिलाफ प्रदर्शन किए जिससे उन्होंने सत्ता से हटने के लिए मजबूर होना पड़ा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें